- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धरती संस्था द्वारा विद्यालय में...
Panna News: धरती संस्था द्वारा विद्यालय में आयोजित किया गया साथिया प्रशिक्षण
- धरती संस्था द्वारा विद्यालय में आयोजित किया गया साथिया प्रशिक्षण
Panna News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिमरिया में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत ०६ दिवसीय साथिया प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो किशोर व किशोरियों को ०६ व्यापक मुद्दों की प्राथमिकता दिलाता है। जिसमें बेहतर पोषण, यौन प्रजनन स्वास्थ्य, असंचारी रोग, मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव, चोट हिंसा एवं लिंग आधारित हिंसा, मानसिक स्वास्थ्य आदि कौशल क्षमताओं के निर्माण पर जोर दिया जाता है। इसके मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर में कमी लाना, शिशु मृत्यु दर में कमी लाना एवं सकल प्रजनन दर में कमी लाना जिससे किशोर एवं किशोरी अपने पसंद की सेवाएं जैसे सूचना, परामर्श, उपचारात्मक एवं हिंसा जैसे मामलों में कानूनी सहायता एवं अपनी नजदीकी स्वास्थ केंद्रों पर पहुंच सके और अपनी समस्याओं का समाधान और निदान कर सके। कार्यक्रम की शुरुआत ०7 जनवरी 2014 को हुई थी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुयश श्रीवास्तव, बीएमओ डॉ. विवेक, बीसीएम राजेन्द्र रैकवार, सीएचओ अंजली सेंगर, श्रीमति सरोज व्यास, विद्यालय प्राचार्य हेतराम पटेल, सिमरिया थाना प्रभारी संदीप दीक्षित एवं आशा सुपरवाइजर शारदा तिवारी, प्रशिक्षक मोहिनी शर्मा, मुमताज बेगम व दशरथ अहिरवार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, सीनियर बालक वर्ग में पन्ना बना विजेता
Created On :   29 Oct 2024 1:42 PM IST