Panna News: सार्वजनिक स्थल में शराब पीने वाले शराबियों पर सख्त हुई कोतवाली पुलिस, दस शराबियों को अलग-अलग स्थानों पर पकडकर की कार्यवाही

सार्वजनिक स्थल में शराब पीने वाले शराबियों पर सख्त हुई कोतवाली पुलिस, दस शराबियों को अलग-अलग स्थानों पर पकडकर की कार्यवाही
  • सार्वजनिक स्थल में शराब पीने वाले शराबियों पर सख्त हुई कोतवाली पुलिस
  • दस शराबियों को अलग-अलग स्थानों पर पकडकर की कार्यवाही

Panna News: पन्ना शहर में अलग-अलग सार्वजनिक स्थलों में खुले में शराब पीने वालेे शराबियों को लेकर पन्ना कोतवाली पुलिस सख्त हो गई है। लोगों से आ रही शिकायतों के बाद खुले में शराब पीते पाए जाने पर शराबियों को पकडकर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शहर के अलग-अलग स्थानों जिसको लेकर इस बात की सूचना पुलिस को प्राप्त हो रही थी कि शराबी रात में पहुंचते हैं और शराब पीने के बाद खाली बोतलों तथा कचरे गंदगी को छोडकर चले जाते है जिसके चलते पहुंचने वाले लोगंों को परेशानी होती है। धरमपसागर तालाब जहां पर इस समय पितृपक्ष में तपर्ण के लिए बडी संख्या में लोग पहुंचते है और सुबह लोग जब पहुंचते है तो घाटों में तथा रास्ते में रात में शराबियों द्वारा शराब पीने के बाद फेंकी गई शराब की बोतलें, जूठे खाली पानी के पाउच, नमकीन इत्यादि पडा हुआ मिलता है जिससे लोगों की भावनायें भी आहत हो रहीं हैं। आ रही शिकायतों को नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा द्वारा गंभीरता के साथ लिया गया है और उन्होंने सार्वजनिक स्थलों और खुले में शराब पीने वाले शराबियों पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े -युवाओं ने रक्तदान कर दो महिलाओं को दिया जीवनदान

इसी क्रम में पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा २० सितम्बर की देर शाम से रात्रि तक पन्ना शहर के अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें पन्ना शहर के धरमसागर तालाब के घाटों, पहाडकोठी स्थित अटल पार्क पुरानी कचेहरी, बेनीसागर में छापामार कार्यवाही कर खुले में शराब पीते पाए गए शराबियों को पकडकर कार्यवाही की गई तथा आबकरी एक्ट की धारा ३६(ख) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस की कार्यवाही से इस क्षेत्र में शराब पीने वाले शराबियों में हडक़ंप की स्थिति रही और बचने के लिए कई लोग खबर लगते ही भाग खडे हुए।

यह भी पढ़े -गुनौर विधायक ने किया श्रमदान, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाया गया सफाई अभियान

इन्हें शराब पीते पकडक़र की गई कार्यवाही

शनिवार को कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा खुले में शराब पीने वाले शराबियों की धरपकड के लिए छापामार कार्यवाही की गई जिसमें कुल १० आरोपी पहले दिन शराब पीते पकडे गए जिनमें राम मिलन कौंदर पिता रामभरोसे कौंदर उम्र ४४ वर्ष निवासी देवराभापतपुर अजयगढ हाल निवास तलैया फील्ड पन्ना, राकेश प्रजापति पिता दीनदयाल प्रजापति उम्र ४७ वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना, राजेश कुमार लोधी पिता शंकर प्रसाद लोधी उम्र २९ वर्ष निवासी अधराड़ थाना रैपुरा जिला पन्ना, शिवराज विश्वकर्मा पिता सुन्दरलाल विश्वकर्मा उम्र ४० वर्ष निवासी रूपझिर थाना रैपुरा, विपिन पिता स्वर्गीय विनायक दीक्षित उम्र ३८ वर्ष निवासी मठ्या तालाब के पास वार्ड क्रमांक ०२ रानीगंज मोहल्ला, मंगलेश्वर प्रजापति पिता मंगल प्रजापति निवासी इन्द्रपुरी कालोनी, राजकुमार पिता नारायणदास वर्मा उम्र २४ वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला, सुरेश अहिरवार पिता बाला प्रसाद अहिरवार उम्र २८ वर्ष निवासी ताराझरकुआ थाना अमानगंज, अमित चौधरी पिता माहिल प्रसाद चौधरी उम्र ३० वर्ष निवासी मैनहा थाना पवई, अजय तिवारी पिता भूपत प्रसाद तिवारी उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम सुनहरा थाना कोतवाली पन्ना शामिल है।

यह भी पढ़े -नष्ट नहीं होने वाली वस्तुओं से चिल्ड्रन पार्क में बन रहा ३-आर पार्क, प्लास्टिक व अन्य अविनाशी वस्तुओं का पुन: उपयोग सिखाएगा ३-आर सिद्धांत

कोतवाली नगर निरीक्षक के नेतृत्व में हुई कार्यवाही

कोतवाली पन्ना नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, तुलसीदास नागर, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र बागरी, राजेश सिंह, जयपाल सिंह, वीरेन्द्र कुमार, संदीप तिवारी, आरक्षक संदीप पटेल, राहुल सिंह, नीलेश, शिवप्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   22 Sept 2024 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story