Panna News: गड़ा धन निकालने का लालच देकर हडपे ०१ लाख ४५ हजार रूपए

गड़ा धन निकालने का लालच देकर हडपे ०१ लाख ४५ हजार रूपए
  • देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुपना निवासी
  • गड़ा धन निकालने का लालच देकर हडपे ०१ लाख ४५ हजार रूपए

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुपना निवासी ग्राम कुपना थाना पवई के एक व्यक्ति को गड़ा धन निकालने का लालच देकर ०१ लाख ४५ हजार रूपए की राशि हडप लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट धोखाधडी का शिकार हुए फरियादी लालमन पिता सेचरा आदिवासी उम्र ४७ वर्ष निवासी ग्राम कुपना थाना पवई द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में आरोपी छोटेलाल पटेल सुरदहा के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३१८ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०२ जनवरी को सुबह १० बजे बाजार करने गया था जहां पुराना परिचित छोटेलाल पिता राम मिलन पटेल निवासी सुरदहा थाना गुनौर मिला और बोला कि मेरे पास गडा धन निकालने का मंत्र है तुम कहो तो वह गडा धन निकलवाकर आपस में बांट सकते है लेकिन उसके लिए पूजा पाठ करना पडेगा उस पूजा पर डेढ़ लाख का खर्च आयेगा तो मैने हां कह दिया फिर छोटेलाल मुझे लोहरगांव श्यामरडाडा रोड पर नाला के पास एक जगह ले गया जहंा पत्थर का ढेर लगा था।

देवी-देवता के झण्डे लगे थे मैने बाजार के लिए लाये हुए ३६ हजार रूपए नगद छोटेलाल को दे दिए वह कुछ देर पूूजा पाठ करने के बाद वहां से चला गया। मैं भी अपने घर कुपना चला गया फिर अगले दिन छोटेलाल का फोन आया और बोला कि बाकी रूपए लेकर आओ तो वह घर आकर किसानी के लिए रखे ३६ हजार रूपए फिर से उसी जगह पर गया इसी तरह अगले दिन फिर रूपया मांगा तो मंैने सारी बात गांव के किसान देवेन्द्र लोधी जिसके यहां काम करता हूं और उससे फिर ४० हजार रूपए अगले दिन २१ हजार रूपए फिर दिनांक १५ जनवरी को १२ हजार रूपए दिए इस तरह से कुल ०१ लाख ४५ हजार रूपए छोटेलाल पटेल ने मुझे से पूजा पाठ करवाकर गडा धन निकलवाने का छलकपट करते हुए हडप लिए है। और लिए गए रूपए मांगने पर वापिस नहीं कर रहा है।

Created On :   4 Feb 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story