- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राड एवं डण्डे से किए गए हमले में...
Panna news: राड एवं डण्डे से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ रिक्शा चालक
- बीती शाम को जगात चौकी के पीछे खेजरा मंदिर में विवाद
- राड एवं डण्डे से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ रिक्शा चालक
Panna news: बीते दिनांक १० दिसम्बर की शाम को जगात चौकी के पीछे खेजरा मंदिर में हुए विवाद के घटनाक्रम में रैकवार परिवार के सदस्यों द्वारा भी आरोपी छोटे उर्फ सरफराज खान के साथ राड एवं डण्डे से मारपीट की गई जिस पर छोटे उर्फ सरफराज खान पिता बाबू खान उम्र ४० वर्ष निवासी खेजडा मंदिर के पीछे की रिपोर्ट पर चार लोगो रूपेन्द्र विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, आनंदी विश्वकर्मा सभी निवासी खेजडा मंदिर पास पन्ना के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2) 118(1), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरियादी छोटे उर्फ सरफराज खान द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें उसने बताया कि वह रिक्शा चलाता है मेरा झगड़ा आनंदी विश्वकर्मा के लडके दिनेश से हो गया था जिसकी बुराई चल रही थी इसी बात पर १० दिसम्बर को शाम करीब ०६ बजे जब मं छत पर था और शराब के नशे में अपनी पत्नी को गाली दे रहा था तभी घर के सामने रहने वाला भूपेन्द्र विश्वकर्मा अपने दरवाजे से मुझे गालियां देने लगा तो मैं छत से उतरकर नीचे आया और बाहर दरवाजे मैदान पर पहुंचकर रूपेन्द्र को समझा रहा था उसी समय आनंदी विश्वकर्मा कुल्हाडी लिये, दिनेश लोहे की राड लिये, भूपेन्द्र डंडा लिये आ गये और चारों एक राय होकर गालियां देते मारपीट करने लगे।
यह भी पढ़े -अचानक विद्युत चालू होने से ट्रांसफारमर में कार्य कर रहा विद्युतकर्मी आया करण्ट की चपेट में
जिससे कुल्हाडी मेरे माथे के ऊपर सिर में लगी और राड मेरे बाएं हांथ के पंजा ऊपर लगी खून बहने लगा तथा डंडा हाथ लगा तब चिल्लाया तो वहीं देख सुन रहे भरत यादव, आकाश दहायत, वसीम अनिल मिश्रा और मेरी पत्नी साहिन बेगम ने आकर बचाया तब चारों यह कह रहे थे कि आज तो बच गये दोबारा किसी दिन जान से खत्म कर देंगे और वहीं अपने घर में चारो घुस गये मेरे सिर माथे और बाएं हांथ के पंजा के ऊपर लोहे की राड कुल्हाडी मारने की चोट से खून बह रहा था पत्नी ने डायल 100 में फोन किया तो पुलिस आई जिनके साथ अस्पताल आया हूं जहां भर्ती होकर मेरा ईलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े -अघौषित बस स्टाप बना डायमण्ड तिराहा, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा, बस चालक, परिचालक नहीं मान रहे यातायात और परिवहन के निर्देश
Created On :   13 Dec 2024 2:52 PM IST