Panna News: चाईनीज मांझा को लेकर दिनभर अलर्ट रहा राजस्व व पुलिस प्रशासन, पतंग दुकानों में की गई जांच, पड़ताल

चाईनीज मांझा को लेकर दिनभर अलर्ट रहा राजस्व व पुलिस प्रशासन, पतंग दुकानों में की गई जांच, पड़ताल
  • चाईनीज मांझा को लेकर दिनभर अलर्ट रहा राजस्व व पुलिस प्रशासन
  • पतंग दुकानों में की गई जांच, पड़ताल

Panna News: शहर में प्रतिबंधित चाईनीज मांझा की बिक्री न हो सके उसको लेकर आज मकर संक्राति के दिन सुबह से ही राजस्व व पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। पतंग दुकानों में छापामार कार्यवाही की गई लेकिन कहीं भी बिक्री होते आज जप्ती की कार्यवाही नहीं हो सकी। गौरतलब हो कि करीब एक माह पूर्व शहर के गहरा निवासी एक सात वर्षीय मासूम बालक का इसी चाईनीज मांझा के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसके हांथ व पैर में चालीस से अधिक टांके आये थे। इस घटना को इस समाचार पत्र ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था।

कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशन में शहर के कटरा बाजार, बडा बाजार, बल्देव जी मंदिर के पास स्थित आदि पतंग दुकानों में एक सप्ताह से कार्यवाही कर जप्ती की गई थी। आज एसडीएम पन्ना संजय नागवंशी, एसडीओपी एस.पी.एस. बघेल, टीआई रोहित मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पतंग दुकानों मेें जांच पडताल की। इस संबध में टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि कई दुकानों से कार्यवाही किये जाने के कारण प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बाजार में नहीं बिका।

Created On :   15 Jan 2025 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story