Panna News: ठण्ड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसौरिया ने बांटी रजाई

ठण्ड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसौरिया ने बांटी रजाई
  • ठण्ड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को
  • सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसौरिया ने बांटी रजाई

Panna News: शासकीय सेवा के उपरांत मिलने वाली संपूर्ण राशि को असहाय गरीब बच्चों के लिए समर्पित करने वाले शहर के शारदा माता मंदिर के पास मोहल्ला रानीगंज निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसोरिया ने आज अपनी धर्म पत्नि श्रीमती हेमलता चंसोरिया के साथ रक्सेहा ग्राम में पहुंचकर वहां के गरीबों को ठंड से बचाव के लिए रजाई का वितरण किया। सेवानिवृत्त शिक्षक श्री चंसोरिया ०3 वर्ष से लगातार ठंड के दिनों में रजाई, कंबल एवं गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण करते चले आ रहे हैं यह वितरण का कार्य वह अपनी पेंशन की राशि से करते हैं।

यह भी पढ़े -राजकीय राजमार्ग क्रमांक ४९ जानलेवा गढ्ढों की भूल-भुलैया, प्रशासन की अनदेखी से बढता खतरा

ग्राम पंचायत के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री चंसोरिया ने कहा कि इससे उन्हें सुकून मिलता है कि हम ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह क्रम सदैव चलता रहेगा हम दुनिया में रहे या ना रहे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की उन लोगों की हमेशा मदद के लिए आगे आना चाहिए जिन्हेंं इसकी आवश्यकता है। उनका कहना था कि यह प्रेरणा मुझे आप लोगों के ही द्वारा मिली जिसे मैं अपना कर्तव्य समझता हूं। इस अवसर पर रक्सेहा के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दास कालू ने सेवानिवृत शिक्षक विजय चंसोरिया एवं उनकी धर्म पत्नि श्रीमती हेमलता चंसोरिया का आत्मीय स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े -चाय बनाने से मना करने पर नाराज हुए पति ने पत्नी के साथ की मारपीट

Created On :   5 Dec 2024 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story