Panna News: वन मंडल कार्यालय की सीसी सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को मिली राहत

वन मंडल कार्यालय की सीसी सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को मिली राहत
  • वन मंडल कार्यालय की सीसी सडक बनने से क्षेत्रवासियों को मिली राहत
  • अब नहीं होगी पानी और खराब सड़क की समस्याएं
  • वर्षों पुरानी परेशानी का हुआ समाधान

Panna News: वर्षों से दुर्गम स्थिति में पड़ी उत्तर वन मंडल अधिकारी कार्यालय तक जाने वाली सडक़ का निर्माण कर उसे सीसी सडक में तब्दील कर दिया गया। यह सडक़ पहले इतनी खराब थी कि इसमें बड़े-बड़े पत्थर निकले हुए थे जिससे आवागमन करना किसी चुनौती से कम नहीं था। इस मार्ग का उपयोग कार्यालय जाने वाले लोगों के साथ-साथ ऊपर की ओर बने वन विभाग के कर्मचारियों के आवासों में रहने वाले लोग करते थे लेकिन सडक़ की खराब स्थिति के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

पानी के लिए होती थी परेशनी

ऊपरी हिस्से में पानी की गंभीर समस्या थी। वहां रहने वाले लोग मजबूरन नीचे तक साइकिल पर डिब्बे टांगकर पानी भरने आते थे लेकिन सडक़ की खस्ताहाल स्थिति के कारण पानी ले जाना एक कठिन कार्य हो जाता था। आए दिन फिसलने और चोट लगने की घटनाएं सामने आती थीं।

बरसात में बिगड़ जाती थी स्थिति

इस मार्ग की मरम्मत के लिए वन विभाग द्वारा समय-समय पर मुरुम आदि डाला जाता था लेकिन हर बरसात के मौसम में यह मुरुम बह जाता था जिससे सडक़ की स्थिति और खराब हो जाती थी। बारिश के बाद फिसलन वाली सडक़ पर चलना न केवल दिक्कत भरा था बल्कि जोखिम भरा भी था।

अब समस्या का हुआ स्थायी समाधान

स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आखिरकार 10 दिन पहले इस सडक़ पर सीसी का निर्माण कार्य शुरू किया गया जो अब पूरी तरह से पूर्ण हो गया है। नीचे से लेकर ऊपर तक सडक़ को सीसी से पक्का कर दिया गया है जिससे न केवल आवागमन सुगम हुआ है बल्कि स्थानीय निवासियों को भी राहत मिली है। वर्षों की समस्या का समाधान मिलने से स्थानीय निवासी बेहद प्रसन्न हैं और प्रशासन का आभार जता रहे हैं। अब यह उम्मीद की जा रही है कि इस क्षेत्र में अन्य समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Created On :   5 Jan 2025 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story