- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंजियों का ग्राम पंचायत कार्यालय...
Panna News: पंजियों का ग्राम पंचायत कार्यालय में किया जाये संधारण

- पंजियों का ग्राम पंचायत कार्यालय में किया जाये संधारण
- जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिवों
- रोजगार सहायको को दिए निर्देश
Panna News: ग्राम पंचायत कार्यालय का नियमित रूप से संचालन एवं पंजियों के संधारण के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा ग्रामों पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों को निर्देश जारी किया गया है। जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि शासन के नियमानुसार ग्राम पंचायत कार्यालय प्रति दिवस कार्यालीन समय में खोला जाकर कार्य संपादित करें। जनपद स्तरीय अथवा अन्य समीक्षा बैठकों में उपस्थित होने हेतु मुख्यालय से बाहर होने पर सरपंच, सचिव व ग्राम रोजगार सहायक के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाये। जिससे की ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित न हो।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यालय में अद्यतन रूप से १३ प्रकार की पंजियों का संधारण अनिर्वाय रूप से किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है जिन १३ पंजियों का अनिवार्य रूप से ग्राम पंचायत में संधारण कर उन्हें कार्यालय में रखा होना चाहिए उसमें सम्पत्ति पंजी, पेेंशन पंजी, आवास पंजी, पात्रता पर्ची पंजी, जन्म पंजी, मृत्यु पंजी, आयुष्मान पंजी, समग्र आईडी पंजी, संबल पंजी, भवन संनिर्माण श्रमिक पंजी, पंचायत करदाताओं की पंजी, विभिन्न प्रकार अनुज्ञा/एनओसी जारी करने की पंजी पशु पालकों की पंजी शामिल है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में पंजियों का संधारण किस तरह से किया जाये इस संबंध में भी अवगत कराया गया तथा कहा है कि पंजियों को संधारित करते हुए नियमित रूप से ग्राम पंचायत कार्यालय का संचालन किया जाये निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित नही होनी चाहिए।
Created On :   29 March 2025 1:04 PM IST