Panna News: वाचनालय एवं जनसूचना केन्द्र का हुआ शुभारंभ

वाचनालय एवं जनसूचना केन्द्र का हुआ शुभारंभ
  • जन कल्याण सेवा समिति नवांकुर संस्था सेक्टर पवई द्वारा
  • वाचनालय एवं जनसूचना केन्द्र का हुआ शुभारंभ

Panna News: 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था आराध्या जन कल्याण सेवा समिति नवांकुर संस्था सेक्टर पवई द्वारा वाचनालय एवं जनसूचना केन्द्र का वर्चुअली उद्घाटन श्री नागर उपाध्यक्ष, धीरेन्द्र पाण्डेय कार्यपालक निदेशक, दिनेश उमरैया द्वारा ग्राम सिमरिया गुलाब सिंह में किया गया। इस अवसर पर वाचनालय एवं जनसूचना केन्द्र उद्घाटन ग्राम पंचायत के वरिष्ठ मंगल सिंह परमार, बी.सी. जागेश्वर ताम्रकार, राजेश पाठक अध्यक्ष नवांकुर संस्था, कृष्ण कुमार पाठक, रज्जन पाठक, जयप्रकाश, जयपाल सिंह, शिवाकांत, सौरभ, अंकित, दिनेश, जगदीश सहित संस्था के सदस्य, नागरिक उपस्थित रहे।

Created On :   13 Jan 2025 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story