Panna News: बारिश में फिर कीचड में तब्दील हुआ रैपुरा का अवंतीबाई चौराहा

बारिश में फिर कीचड में तब्दील हुआ रैपुरा का अवंतीबाई चौराहा
  • रैपुरा को जिला मुख्यालय पन्ना से जोड़ऩे वाली सड़क़
  • बारिश में फिर कीचड में तब्दील हुआ रैपुरा का अवंतीबाई चौराहा

Panna News: रैपुरा को जिला मुख्यालय पन्ना से जोडऩे वाली सडक़ के मुख्य चौराहे अवंतीबाई चौक में थोड़ी बारिश में पानी भर गया। हालत यह थी कि दो पहिया और पैदल चलने वाले लोगों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। सडक़ के दोनों तरफ की दुकानें बंद रहीं। दुकानदारों ने बताया कि ऐसे जल भराव से न तो कोई ग्राहक दुकानों में पहुंच पाते हैं और न ही कोई वाहन निकल पाते हैं। अगर कोई भारी वाहन निकलता है तो सडक़ का पानी दुकानों तक पहुंच जाता है। सडक़ में कई गड्ढे इतने बड़े हैं कि उनकी गहराई एक फिर से दो फिट तक है और काफी बडे-बडे गढ्ढे हो गये हैं।

जानकारी के अनुसार सडक़ के ध्वस्त हिस्से को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अनुपूरक बजट में इस सडक़ को शामिल कराने का प्रयास किया था परंतु इस बार भी यह शामिल नहीं हो सकी। यह पहली बार नहीं है जब किसी अनुपूरक बजट में उसे जगह न मिली हो। पहले भी कई बार इसे अनुपूरक बजट में कुछ प्राप्त नहीं हुआ। कस्बे के मुख्य चौराहे की हालत कई वर्षो से खराब है। जहां बारिश के बगैर ही आए दिन लोग वाहनों से गिरते हैं और घायल होते हैं। थोड़ी बारिश में तो लोगों का निकालना मुश्किल होता है। पहले बारिश में दो बार मिट्टी डलवाकर मरम्मत का प्रयास किया गया था जो ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हुआ।

Created On :   29 Dec 2024 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story