- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लो वोल्टेज की समस्या से जूझता...
Panna News: लो वोल्टेज की समस्या से जूझता रैपुरा, वन विभाग की आपसी खींचतान से अटका समाधान
- लो वोल्टेज की समस्या से जूझता रैपुरा
- वन विभाग की आपसी खींचतान से अटका समाधान
- कुम्हारी-रैपुरा ट्रांसमिशन लाइन का काम पडा अधूरा
Panna News: रैपुरा और आंचलिक क्षेत्रों में वर्षों से चली आ रही लो वोल्टेज की समस्या लोगों के लिए बडी चुनौती बनीं हुई है। ठण्ड के इस मौसम में जब बिजली की खपत अपेक्षाकृत कम होती है तब भी लोगों को १२० से १५० वोल्ट की आपूर्ति हो रही है। नतीजनत घरों में पानी भरने वाली मोटरें तक काम नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में आने वाले गर्मियों के मौसम में क्या हालात होंगे इसकी कल्पना मात्र से ग्रामीण परेशान व चिंतित हैं।
वन विभाग की अनुमति न मिलने से अटका ट्रांसमिशन लाईन का कार्य
कुम्हारी से रैपुरा के बीच 33 केव्हीए ट्रांसमिशन लाइन की योजना बनाई गई थी जो लो वोल्टेज की समस्या को हल करने के लिए स्वीकृत हुई थी। हालांकि महीनों बीत जाने के बावजूद इस परियोजना का काम अधूरा पड़ा हुआ है। इसका कारण वन क्षेत्र में काम करने के लिए आवश्यक अनुमति का न मिलना है। विद्युत विभाग ने दावा किया है कि उन्होंने दो महीने पहले अनुमति के लिए आवेदन किया था और फाइल भोपाल भेज दी गई है लेकिन वन विभाग का कहना है कि उन्हें अभी तक वन संरक्षण अधिनियम के तहत आवेदन प्राप्त ही नहीं हुआ है।
ग्रामीणों का बढता आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के मौसम में जब बिजली की खपत कम है तब भी लो वोल्टेज की समस्या गंभीर बनी हुई है। गर्मियों में स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। न तो मोटर पंप चल पाते हैं और न ही अन्य बिजली उपकरण। हमारे बच्चों की पढ़ाई और दैनिक कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं एक स्थानीय निवासी ने अपनी पीड़ा साझा की।
वन विभाग और बिजली विभाग के बीच संवादहीनता
इस मामले में सबसे बड़ी समस्या विभागों के बीच संवादहीनता है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्युत विभाग ने अभी तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरी नहीं किया है। वहीं बिजली विभाग ने दावा किया है कि उनकी फाइल भोपाल भेजी गई है। इस आपसी खींचतान का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
अधिकारियों के दावे और वादे
विद्युत विभाग के एसई सी.पी. सिंह का कहना है कि हमने आवेदन किया था। अब दोबारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने का काम शुरू करेंगे। वहीं दक्षिण पन्ना के डीएफओ अनुपम शर्मा ने कहा मैं मामले की जानकारी लेकर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास करूंगा।
समाधान की आस में ग्रामीण
रैपुरा क्षेत्र के लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही विभागों के बीच सामंजस्य स्थापित होगा और ट्रांसमिशन लाइन का काम पूरा किया जाएगा। अगर अनुमति प्रक्रिया में तेजी नहीं लाई गई तो आने वाले समय में लो वोल्टेज की यह समस्या और भी भयावह रूप ले सकती है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सरकार और प्रशासन को ऐसी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा डालने वाले मुद्दों को प्राथमिकता के साथ सुलझाना चाहिए जिससे जनता को समय पर राहत मिल सके।
Created On :   18 Jan 2025 11:23 AM IST