Panna News: राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • राज्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई के तत्वाधान में रैली निकाली गई जो कलेक्ट्रेट पहुंची

Panna News: मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा कलेक्टर पन्ना को 25 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन के पूर्व राज्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई के तत्वाधान में रैली निकाली गई जो कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान संघ द्वारा कहा गया कि अगर राज्य सरकार ने समय सीमा में मांगे नहीं मानीं तो १7 अक्टूबर को पूरे प्रदेश के कर्मचारी नेता भोपाल में आकर सरकार को जगाएंगे और अपनी मांगों के लिए अधिकार पूर्ण आंदोलन करेंगे। संघ द्वारा जो ज्ञापन सौंपा गया उसमें पुरानी पेंशन की बहाली, पदोन्नति, अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

यह भी पढ़े -आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय का बद्रीनाथ धाम में किया गया सम्मान

रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा दद्दा, विनोद मिश्रा, महेंद्र तिवारी, रामकिशोर गर्ग, सलीम खान, सुनील खरे, शेषमणि दुबे, रवि डिनायक, राजेश मिश्रा, विनोद सक्सेना, विनोद शर्मा, अजय तिवारी, सीता शरण लोध, अरुण त्रिवेदी, के.पी. मिश्रा, महीप रावत, राजेंद्र सिंह धंधेरे, संतोष गर्ग, देवशरण गर्ग, मनोज तिवारी, राघवेंद्र मिश्रा, सुशील खरे, विद्यानंद सिंह, प्रदीप सिंह, रामानंद सिंह, सेवाकर सिंह, बाबूलाल अहिरवार, कंछेदी लाल, शिवचरण बागरी, वसीम खान, इरशाद मोहम्मद सिद्दकी, रामप्रताप प्रजापति, पंकज श्रीवास्तव, संजय खरे, आशीष रैकवार, वेद प्रकाश चतुर्वेदी, बाबूलाल प्रजापति, विश्वनाथ, छोटेलाल लोधी, विजय मिश्रा सहित अनेक कर्मचारी शामिल रहे।

यह भी पढ़े -शहर में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध, जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया, सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगा

Created On :   25 Sept 2024 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story