Panna news: छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति की बैठक संपन्न

छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति की बैठक संपन्न
  • छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में
  • जन भागीदारी समिति की बैठक संपन्न

Panna news: शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष राजेश गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में अन्य सदस्य विनोद तिवारी, स्वतंत्र चतुर्वेदी, राकेश शर्मा, महेंद्र यादव, प्रवर्ध गुप्ता, श्रीमती रंजना खरे, शिवराम गोस्वामी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार, डॉ. जे.के. वर्मा, डॉ. नंदकुमार पटेल उपस्थित रहे। अध्यक्ष राजेश गौतम समिति के सभी सदस्यों व महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यपर्ण दीप प्रज्वलन के साथ शुरूआत की। इस दौरान महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े -आज से प्रारंभ होगी ९वीं से १२वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षायें, प्रश्न पत्रों का विद्यालय प्राचार्याे को किया गया वितरण, मोबाइल पर प्रतिबंध

तत्पश्चात अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से एमओयू के तहत पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राध्यापक, छत्रसाल महाविद्यालय में सेवाए देने के संबंध में निर्णय लिया गया। जिन विषयां में प्राध्यापक नहीं है उन विषयों में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा एमओयू के तहत अपने महाविद्यालय के प्राध्यापकों की सेवाएं प्रदान करने की सहमति प्रदान की जिससे विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य में सुविधा प्राप्त होगी। वोकेशनल पाठ्यक्रमों एवं आधार पाठ्यक्रम में समिति ने अतिथि विद्वान रखने की अनुमति प्रदान की। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं जैसे वर्मी कंपोस्टिंग बनाना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के दोनों भवनों में शुद्ध पेयजल हेतु आरओ वाटर फिल्टर की व्यवस्था का निर्णय लिया।

यह भी पढ़े -१२६ गांव की १ लाख ३८ हजार जरूरतमंदों को आचार्य देव प्रकाश ने पहुंचाई मदद

Created On :   9 Dec 2024 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story