- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों के...
Panna News: समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों के लंबित प्रकरणों का तत्परतापूर्वक करें निराकरण: कलेक्टर
- सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक
- समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों के लंबित प्रकरणों का तत्परतापूर्वक करें निराकरण: कलेक्टर
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक में जनवरी माह के समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चयनित विभागवार विषयों तथा 100 दिवस से अधिक समयावधि के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए हैं। आगामी समाधान ऑनलाइन के विषयों की समीक्षा के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के सत्यापन व आधार लिंकिंग कार्य समय पर पूर्ण करनेए जननी सुरक्षा योजना की राशि भुगतान, नवीन राशन कार्ड जारी करने संबंधी प्रकरण, नलजल योजना के प्रकरणों के निराकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मनरेगा में कार्य के मजदूरी भुगतान तथा गृह विभाग अंतर्गत आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी इत्यादि के अधिकतम प्रकरणों का इस सप्ताह अनिवार्य रूप से संतुष्टिपूर्ण तरीके से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने जिले में उपार्जित एवं परिवहन व भण्डारण के लिए शेष 13 मीट्रिक टन धान के शीघ्र उठाव के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आवेदकों को लोक सेवा गारंटी में अधिसूचित सेवाओं का भी समय पर लाभ प्रदान किया जाए। बैठक में वर्चुअल जुडे अधिकारियों से भी प्रकरणों के निराकरण के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। इसके अलावा सिमरिया एवं रैपुरा तहसीलदार को भी गंभीरतापूर्वक लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान दिसम्बर माह की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में भी प्रगति लाएं और संतुष्टिपूर्वक प्रकरणों का निराकरण कर विभाग की ग्रेडिंग में सुधार लाने की कार्यवाही करें। टीएल बैठक में लंबित साप्ताहिक समयावधि पत्रों एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
शिविरों में समस्त पात्र हितग्राहियों को मिले लाभ
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि वर्तमान में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आयोजित शिविरों में समस्त पात्र हितग्राहियों को योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आवेदकों को लाभांवित कर पोर्टल पर आवेदनों की संख्या भी अविलंब दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि संपर्क दल के सदस्य नागरिकों के आवेदन प्राप्त करें तथा शिविर प्रभारी जांच उपरांत आवेदकों को लाभांवित करें। संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा भी शिविरों का निरीक्षण व मॉनीटरिंग की जाए।
लापरवाही पर करें कार्यवाही
कलेक्टर ने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति निरंतर निर्देश के बावजूद न्यून है। इस कार्य में लापरवाही और अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में भी लापरवाही बरतने वाले मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ ही बेहतर कार्य पर आगामी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में पुरस्कृत करने की बात भी कही। कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिवसों में फील्ड स्तर पर सेक्टर वाइज मीटिंग कर स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें। स्वास्थ्य सेवा की समीक्षा के लिए सेक्टर स्तर पर निर्धारित पांच एजेण्डा पर चर्चा व मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए स्थान एवं तिथि का निर्धारण कर ग्रामवार समीक्षा की जाए। बीसीएम द्वारा विकासखण्ड स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों का उचित मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। लापरवाही प्रमाणित पाए जाने पर ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित आशाओं को सेवा से पृथक करने का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना में हितग्राहियों के भौतिक सत्यापन, विकासखण्ड स्तर पर लंबित योजना के आवेदनों के निराकरण, जिले के विजन डाक्यूमेंट के लिए जनसंवाद कार्यक्रम, आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत अजयगढ विकासखण्ड में निर्धारित सूचकांकों में पूर्णता लाने तथा शासकीय सेवकों के समग्र आईडी कोषालय सॉफ्टवेयर पर दर्ज करने की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
चाइनीज एवं सिंथेटिक मांझा जप्ती की कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि आगामी मकर संक्राति पर्व के दृष्टिगत जिले में चाइनीज एवं सिंथेटिक मांझा के उपयोग पर अभियान चलाकर प्रतिबंध की कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही निरंतर मॉनीटरिंग कर जानलेवा मांझों की जप्ती कार्यवाही भी की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में ऐसे मांझों का निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण इत्यादि न हो। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Created On :   7 Jan 2025 11:40 AM IST