Panna News: डॉ. शुक्ला द्वारा लिखित वनस्पति शास्त्र की पुस्तक का प्राचार्य द्वारा विमोचन

डॉ. शुक्ला द्वारा लिखित वनस्पति शास्त्र की पुस्तक का प्राचार्य द्वारा विमोचन
  • प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना
  • डॉ. शुक्ला द्वारा लिखित वनस्पति शास्त्र की पुस्तक का प्राचार्य द्वारा विमोचन

Panna News: प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में वनस्पति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल तथा महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. पुष्पेंद्र कुमार खरे द्वारा बीएससी द्वितीय वर्ष के लिए लिखी गई वनस्पति शास्त्र की पुस्तक का विमोचन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार द्वारा किया गया। पुस्तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रमानुसार सभी भारतीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा कृषि वर्ग के विद्यार्थियों हेतु लिखी गई हिंदी माध्यम की एक उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं सारगर्भित पुस्तक है।

यह भी पढ़े -अनुग्रह सहायता राशि के लिए सालों से इंतजार कर रहे दर्जनों परिवार

इसमें पाठ्यक्रम का प्रस्तुतिकरण नवीनतम एवं प्रमाणित तथ्यों के समावेश के साथ विद्यार्थियों के मानसिक स्तर के अनुसार अत्यंत ही रोचक ढंग से किया गया है तथा आवश्यक उदाहरणों एवं चित्रों की सहायता से विषयवस्तु को बोधगम्य बनाने का प्रयास किया गया है। इसकी भाषा शैली सरल व प्रवाहमान है। पुस्तक में विषय सम्बंधित आधुनिक शोध का समावेश किया है। पुस्तक के विमोचन के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे.के. वर्मा, सहायक प्राध्यापक डॉ. शिव गोपाल सिंह, डॉ. पुष्कर कुमार सिंह, डॉ. बी.एन. जायसवाल, खेल अधिकारी धर्मेंद्र यादव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -नव निर्मित सडक के शोल्डर खोदकर डाली जा रही पाइप लाइन, पीडब्लूडी ने बंद कराया काम, कोतवाली में दी शिकायत

Created On :   14 Dec 2024 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story