Panna News: प्राथमिक शाला नयागांव केवल एक शिक्षक के भरोसे

प्राथमिक शाला नयागांव केवल एक शिक्षक के भरोसे
  • तहसील मुख्यालय सिमरिया से लगभग 20 किलोमीटर की दूर
  • प्राथमिक शाला नयागांव केवल एक शिक्षक के भरोसे

Panna News:जिले की तहसील मुख्यालय सिमरिया से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राथमिक शाला नयागांव में 40 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां शासन के द्वारा दो शिक्षकों को पूर्व में पदस्थ किया गया था लेकिन विगत दिनों संकुल केंद्र कुंवरपुर के द्वारा शाला में पदस्थ शिक्षक रविंद्र विश्वकर्मा को जन शिक्षक का प्रभार देकर संकुल केंद्र कुंवरपुर में अटैच कर दिया गया है। इस फैसले से विद्यालय की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जो एक शिक्षक विद्यालय में शेष है वह भी किसी न किसी शासकीय कार्य से बाहर आते जाते रहते हैं। जिसके कारण से विद्यालय की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो जाती है।

विभाग के फैसले से ग्रामीणों में रोष

शिक्षा विभाग के इस फैसले से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से शिक्षक रविन्द्र विश्वकर्मा का संलग्नीकरण समाप्त कर मूल शाला में पदस्थ करने की मांग की है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। शिक्षक रविंद्र विश्वकर्मा का संलग्नीकरण समाप्त कर मूल शाला में पदस्थ करने की मांग को पूरा किया जाना चाहिए। इसके अलावा विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए नए शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए।

Created On :   31 March 2025 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story