Panna News: प्रतियोगी परीक्षा के लिए महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन

प्रतियोगी परीक्षा के लिए महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन
  • शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना
  • प्रतियोगी परीक्षा के लिए महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन

Panna News: शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.के.वर्मा द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर व पूजन कर किया गया। सहायक प्राध्यापक राजेन्द्र नामदेव ने प्रतियोगिता की तैयारी में समय प्रबंधन की अनिवार्यता पर जोर दिया गया तथा राज्य सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ से संबंधित पुस्तको की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता डॉ. अरविन्द मंडेलिया ने छात्रो को प्रतियोगी परीक्षा के पैटर्न,पाठयक्रम, तथा योग्यता मापदण्डो को समझने की सलाह दी गई तथा तैयारी के लिए समय सारणी बनाने, नियमित अध्ययन समय पर करने, मूलभूत विषयो की समीक्षा करने,कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान देंने, मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस पेपर तथा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने की बात कही।

यह भी पढ़े -कलेही परिसर व थाना प्रांगण में शान्ति समिति की हुई बैठक, नवरात्रि पर्व के आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में हुई चर्चा

व्याख्यान में डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. राम मोहन तिवारी, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. गुलाब धर, डॉ.रजनीश चौरसिया, डॉ.अंकिता सोनी, डॉ. बरदानी प्रजापति, ग्रंथपाल विपिन सिंह व अन्य प्राध्यापक के साथ बड़ी मात्रा में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. सिद्धू सिंह एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सतीश त्रिपाठी द्वारा किया गया। व्याख्यान कार्यक्रम स्वामी विवेकनंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के महाविद्यालय संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल के संयोजन में आयोजित हुआ।

यह भी पढ़े -कलेही परिसर व थाना प्रांगण में शान्ति समिति की हुई बैठक, नवरात्रि पर्व के आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में हुई चर्चा

Created On :   28 Sept 2024 12:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story