Panna News: प्रहलाद ने अपनी भक्ति से भगवान को अपना बना लिया: पंडित रामभगत तिवारी

प्रहलाद ने अपनी भक्ति से भगवान को अपना बना लिया: पंडित रामभगत तिवारी
  • प्रहलाद ने अपनी भक्ति से भगवान को अपना बना लिया: पंडित रामभगत तिवारी
  • १५ जनवरी से २१ जनवरी २०२५ तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा

Panna News: ग्राम हिनौता दुबे में दिनांक १५ जनवरी से २१ जनवरी २०२५ तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक पंडित रामभगत तिवारी ग्राम मझरा द्वारा अपनी ओजस्वी रसमयी अमृतवाणी से कथा श्रोताओं को कथा का श्रवण कराया जायेगा। आज की कथा में भरत चरित्र व प्रहलाद चरित्र को सुनाया गया। जिसमें महाराज जी ने बताया कि भक्त प्रहलाद ने अपनी भक्ति से भगवान को अपना बना लिया। कथा के मुख्य श्रोता रामलखन शर्मा व श्रीमती गीता शर्मा हैं। जिसमें १५ जनवरी को बैठकी व कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ। आज दिनांक १८ जनवरी की कथा में समुद्र मंथन व श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा। दिनांक २१ जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं हवन शांति के साथ दिनांक २२ जनवरी को भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। कथा प्रत्येक दिन संस्कृत में सुबह ०८ बजे से १२:३० बजे तक व हिन्दी में सुबह ०२:३० बजे से शाम ०६ बजे तक की आयोजित की जाती है।

Created On :   18 Jan 2025 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story