- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, शराब...
Panna News: पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, शराब पीकर वाहन चलाने से होती है दुर्घटनायें
![पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, शराब पीकर वाहन चलाने से होती है दुर्घटनायें पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, शराब पीकर वाहन चलाने से होती है दुर्घटनायें](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400247-whatsapp-image-2025-02-03-at-205909.webp)
- पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
- शराब पीकर वाहन चलाने से होती है दुर्घटनायें
Panna News: बृजपुर थाना की पुलिस द्वारा आज साइबर अपराध एवं सडक़ दुर्घटनाओं से सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। थाना प्रभारी द्वारा इस दौरान लोगों को साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई तथा कहा गया कि साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिसका कारण है कि साइबर अपराधी नित नए तरीकों का उपयोग कर लोगों के साथ आर्थिक धोखाधडी कर रहे है। इस तरह के अपराधियों का आसानी से पता नहीं लग पाता और लोगों को धोखाधडी से आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है इसलिए यह जरूरी है कि इंटरनेट में सर्च इंजनों का बेहद ही सावधानी के साथ उपयोग किया जाये जिसके बारे में जानकारी न हो ऐसे साइडों की लिंक नहीं खोली जाये।
जिन्हें आप जानते नहीं ऐसे लोगों द्वारा की गए फोन कॉल को पर त्वरित विश्वास नहीं करें और उसकी सही तरीके से पुष्टि करने के बाद आवश्यकता अनुसार कार्य करें। वित्तीय लेनेदेन से संबंधित जानकारियों को पूरी तरह से सुरक्षित रखें और इसकी जानकारी किसी को नहीं दे। थाना प्रभारी द्वारा साइबर अपराधो धोखाधडी जैसे मामलों पर त्वरित रूप से पुलिस को जानकारी देने की लोग से अपील की गई। थाना प्रभारी द्वारा इस दौरान बताया गया कि ज्यादातर दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन नहीं करने की वजह से होती है। यातायात नियमों का पालन आपके जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है। शराब पीकर वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है इसमें १५ से २० हजार रूपए तक के अर्थदण्ड की चालानी कार्यवाही का प्रावधान है।
Created On :   4 Feb 2025 4:57 PM IST