Panna News: पुलिस ने जुआ के फड पर की कार्यवाही, आठ जुआरी गिरफ्तार

पुलिस ने जुआ के फड पर की कार्यवाही, आठ जुआरी गिरफ्तार
  • पुलिस ने जुआ के फड पर की कार्यवाही
  • आठ जुआरी गिरफ्तार

Panna News: थाना सिमरिया अंतर्गत मोहन्द्रा चौकी क्षेत्र में जुआ के फड पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आठ जुआरियों को पकडा गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में चौकी प्रभारी मोहन्द्रा उपनिरीक्षक संतोष यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अम्हा में भुवनेश्वर मंदिर के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों के साथ रूपयों की जीत-हार का दांव लगा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए हुए इसकी जानकारी थाना सिमरिया व वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस टीम गठित कर मौके स्थल पर कार्यवाही के लिए टीम रवाना हुई। पुलिस द्वारा अम्हा के भुवनेश्वर मंदिर के पीछे रेड कार्यवाही करते हुए मौके से आठ जुआरियों को पकडा गया। जिनके कब्जे से ४८८१० रूपए नगद, ताश के ५२ पत्ते जप्त किये गये।

यह भी पढ़े -छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

पुलिस ने जुआ खेलते हुए रामचरण अहिरवार पिता दशइयां अहिरवार निवासी दलपतपुरा सिमरिया, सुरेन्द्र बेडिया पिता गोविन्द बेडिया निवासी खैरी सिमरिया, गजेन्द्र बेडिया पिता गोविन्द बेडिया निवासी खैरी सिमरिया, मनोज पिता गोविन्द बेडिया निवासी खैरी सिमरिया, मंगल सिंह धनीराम सिंह निवासी खैरी सिमरिया, वीरन बेडिया पिता रल्ली बेडिया निवासी खैरी सिमरिया, मनीष पाण्डेय पिता अरुण पाण्डेय दलपतपुरा सिमरिया, उत्तम अहिरवार पिता प्रेमलाल अहिरवार निवासी दलपतपुरा सिमरिया पन्ना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १३ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अनिल गर्ग, ईदुल बख्श, रवि पाठक, आरक्षक अजय प्रजापति, राहुल पटेल, गौरव व सायबर सेल की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने से बायपास का काम रोका, शासन से की जल्द मुआवजे की मांग

Created On :   14 Nov 2024 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story