Panna News: पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर की गई कार्यवाही

पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर की गई कार्यवाही
  • पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा
  • पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर की गई कार्यवाही

Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा यातायात नियमों का कडाई से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर अल्कोहल की पुष्टि पाए जाने पर 06 वाहन चालकों पर १८५ एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर वाहनों को जप्त किया गया। दिनांक ०३ जनवरी को थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान ०२ वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर एक मोटरसाइकिल व एक टैक्सी को जप्त किया गया।

इसी प्रकार थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक जगतपाल सिंह द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान दो वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर दो ट्रकों को जप्त किया गया। थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा एक ट्रक चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर ट्रक को जप्त किया गया है। थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील अहिरवार द्वारा एक चारपहिया वाहन के चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर १८५ एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया है। सभी वाहन चालकों के विरूद्ध निमयानुसार कार्यवाही कर चालान न्यायालय में पेश किया जायेगा।

Created On :   5 Jan 2025 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story