- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अपह्रत नाबालिक बालिका को पुलिस ने...
Panna News: अपह्रत नाबालिक बालिका को पुलिस ने बेंगलुरू से किया दस्तयाब
- थाना गुनौर में दिनांक २२ अगस्त २०२४
- अपह्रत नाबालिक बालिका को पुलिस ने बेंगलुरू से किया दस्तयाब
Panna News: थाना गुनौर में दिनांक २२ अगस्त २०२४ को फरियदी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक पुत्री को कहीं अज्ञात जगह पर बहला-फुसला कर ले गया है। फरियादी की उक्त सूचना पर थाना गुनौर में धारा १३७(२) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार को प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिक को दस्तयाब किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी द्वारा आरोपी को पकडने के लिए लगातार प्रयास किया गया परंतु आरोपी शातिर प्रवृत्ति होने के कारण वह अपने ठिकाने बदलता रहा।
अंतत: अपर्हता नाबालिक बालिका के बेंगलुरू में होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना गुनौर से पुलिस टीम को रवाना किया गया। जहां पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर अपनी अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद शफीक थाना गुनौर, आरक्षक धर्मेंद्र सिंह साइबर सेल पन्ना, महिला आरक्षक शैलजा सिंह पुलिस लाइन पन्ना, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा थाना गुनौर की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   17 Jan 2025 2:46 PM IST