- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धोखाधडी के मामले में आरोपी को पुलिस...
Panna News: धोखाधडी के मामले में आरोपी को पुलिस ने कानपुर से किया गिरफ्तार
- धोखाधडी के मामले में आरोपी को पुलिस ने
- कानपुर से किया गिरफ्तार
Panna News: आनलाइन मोटर वाइन्डिग का सामान उपलब्ध करने के नाम पर धोखाधडी करने वाले एक आरोपी को जिले की पुलिस द्वारा कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी अमन शर्मा पिता राम सिंह उर्फ श्रीराम उम्र 29 वर्ष निवासी नंदनगरी मडोली उत्तर पूर्वी दिल्ली हाल ब्लाक सी-36 फ्लैट नंम्बर ई-2डीएलएफ कांलोनी भौपुरा शाहीबावाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी से आनलाइन वाइन्डिग का सामान उपलब्ध कराने के लिए धोखाधडी करते हुए लिए गए कुल ६२ हजार ६९० रूपए में से नगद ६२ हजार रूपए जप्त किए गए है साथ ही आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त किए गए मोबाइल कीमत १ लाख को भी जप्त किया गया है। धोखाधडी के दर्ज प्रकरण की जानकारी के अनुसार पवई थाने में दिनांक २९ सितम्बर २०२० को पवई थाने में फरियादी गंगाराम उर्फ अजय विश्वकर्मा पिता लोचन विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी बंधूर थाना सलेहा वार्ड क्रमांक 09 हाल निवासी मिलौनीगंज थाना पवई जिला पन्ना द्वारा थाना पवई में रिपोर्ट की गई कि मैं मोटर बाईडिंग एंण्ड ट्रेडर्स की दुकान करही तिराहा के पास संचालित किये हुये हूँ। मैंने दिनांक 24 अप्रैेल 2020 को मोटर बाईडिंग के बायर के लिये इंडिया मार्ट बेबसाईट के माध्यम से अमन इलेक्ट्रिकल्स मेन्यूफैक्चर आंफ संबरसियल प्लेट एंण्ड केबिल बाईडिंग बायर संबोली नंद नगरी दिल्ली के मोबाईल नंम्बर पर संपर्क किया था।
यह भी पढ़े -अवैध रूप से बारह बोर के दो कट्टे तथा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
मोबाइल नम्बर के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे 62690 रूपये का भुगतान करने को कहा गया तो मैंने अलग-अलग दिनांक को अलग-अलग माध्यमों से अज्ञात व्यक्ति के बताये अनुसार पैसे ट्रान्सफर कर दिये। इसके बाद मेरे द्वारा उक्त व्यक्ति को कई बार सामान भेजने के लिये फोन किया गया लेकिन वह ब्यक्ति हर बार हीला हवाली कर रहा है आज दिनांक तक सामान नही भेजा है न ही पैसा वापिस कर रहा है उक्त व्यक्ति द्वारा मुझे सामान भेजने के नाम पर धोखाधडी की गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पवई में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा चार साल पुराने की विवेचना जांच कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की साथ ही साथ धोखाधडी की रकम को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई त्रिवेन्द्र त्रिवेदी, प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद बागरी, प्रधान आरक्षक मनोज त्रिपाठी, गणेश सिंह, रामलखन सिंह,आरक्षक सुशील राहुल एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत,आरक्षक राहुल पाण्डेय एवं नितिन नवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़े -भितरी मुटमुरू गांव के डेढ सौ घरों में एक माह से छाया अंधेरा, गांव की एक बस्ती का खराब पडा है ट्रांसफारमर
Created On :   24 Oct 2024 8:49 AM IST