- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लोगों को डरा-धमका रहे युवक को पुलिस...
Panna news: लोगों को डरा-धमका रहे युवक को पुलिस ने अवैध कट्टा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
- लोगों को डरा-धमका रहे युवक को
- पुलिस ने अवैध कट्टा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
Panna news: जिले की पुलिस को पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा उनके क्षेत्राधिकारी में अवैध शस्त्र-शस्त्र, शराब के भण्डारण, परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। थाना बृजपुर पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध कट्टा व कारतूस के साथ जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्ष भानू प्रताप सिंह को ०९ दिसम्बर को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध रूप से कट्टा व कारतूस लेकर क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस पहुंची जहां एक व्यक्ति कट्टा कारतूस लेकर लोगों को धमका रहा था। जो पुलिस को देखकर रोड से दूसरी तरफ जाते हुए भागने का प्रयास करने लगा।
यह भी पढ़े -मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन हेतु कार्यकर्ताओं से की गई रायशुमारी
जिसे पकडकर पुलिस द्वारा उसका नाम व पता पूंछा गया तो उसने अपना नाम विजय तिवारी निवासी ग्राम पुखरा का होना बताया। पुलिस द्वारा उसकी सघनता से तलाशी लेने पर उसके द्वारा पहने गये लोवर के दाहिने तरफ के जेब से एक 315 बोर का अवैध कट्टा तथा बाये तरफ के जेब में एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से उक्त अवैध कट्टा एवं कारतूस जप्त किया जाकर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बृजपुर में धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया हैं। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह चौकी प्रभारी पहाडीखेरा, प्यार खान, अयोध्या प्रसाद, प्रधान आरक्षक अरूण कुमार, राजेश कुमार, आरक्षक सुधीर अरजरिया, रामनिवास, कृष्णकांत चौरसिया, दिनेश, राकेश बघेल, प्रवेन्द्र यदव, तेजूलाल की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़े -मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन हेतु कार्यकर्ताओं से की गई रायशुमारी
Created On :   11 Dec 2024 11:55 AM IST