- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की...
Panna News: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
![पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1400843-whatsapp-image-2025-02-05-at-202653.webp)
- अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र की अध्यक्षता में
- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय की प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
Panna News: अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इस मौके पर समिति के सदस्यगण डॉ. एच.एस. शर्मा, एस. कुमार चंद्रपुरिया, अभिभावक प्रतिनिधि अरुण कुमार शर्मा एवं अमृता मानके, शिक्षक प्रतिनिधि हरिओम शरण भी उपस्थित रहे। बैठक के आरंभ में विद्यालय प्राचार्य अमित दाहिया ने उपस्थितजनों का स्वागत कर बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
इस दौरान पूर्व में आयोजित बैठक के विषयों की समीक्षा भी की गई। विद्यालय एवं छात्रों से संबंधित एजेंडा के विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर अंतिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में सीबीएसई की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा तथा विद्यालय स्तरीय परीक्षाओं के सुचारू रूप से संपन्न कराने के विषय में भी चर्चा की गई। विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण के बारे में भी समिति को अवगत कराया गया। प्राचार्य द्वारा एकेडमिक गतिविधियों और आगामी निर्धारित कार्ययोजना के बारे में भी अवगत कराया गया।
Created On :   6 Feb 2025 12:41 PM IST