Panna news: प्रयागराज महाकुंभ २०२५ के लिए लोगों ने एकत्रित किये एक थैला व एक थाली

प्रयागराज महाकुंभ २०२५ के लिए लोगों ने एकत्रित किये एक थैला व एक थाली
  • 12 साल बाद आयोजित हो रहे प्रयागराज महाकुंभ २०२५
  • लोगों ने एकत्रित किये एक थैला व एक थाली

Panna news: 12 साल बाद आयोजित हो रहे प्रयागराज महाकुंभ २०२५ को साफ -स्वच्छ रखने के लिए ०9 दिसंबर को रैपुरा नगर के झंडा बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में समस्त स्वयंसेवकों ने एक थैला एवं एक थाली दान करने का संकल्प लेते हुए दान किया। इस मुहिम में लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने बताया कि सभी लोग एक थैला एवं एक थाली एकत्रित करके पन्ना भेजेंगे फिर वहां से यह सामान एक साथ प्रयागराज भेजा जाएगा। जिससे कुंभ में किसी भी तरह का प्लास्टिक मटेरियल उपयोग न हो सके।

यह भी पढ़े -एससी, एसटी व अन्य पिछडा वर्ग के युवाओं को ५० प्रतिशत अनुदान में मिले नवीन कम्प्यूटर

Created On :   10 Dec 2024 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story