- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय उचित मूल्य दुकान द्वारी के...
Panna News: शासकीय उचित मूल्य दुकान द्वारी के विक्रेता की मनमानी से लोग परेशान
![शासकीय उचित मूल्य दुकान द्वारी के विक्रेता की मनमानी से लोग परेशान शासकीय उचित मूल्य दुकान द्वारी के विक्रेता की मनमानी से लोग परेशान](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401488-whatsapp-image-2025-02-07-at-191848-1.webp)
- अमानगंज की समीपी ग्राम पंचायत द्वारी में
- उचित मूल्य दुकान के विक्रेता की मनमानी से लोग परेशान
Panna News: अमानगंज की समीपी ग्राम पंचायत द्वारी में शासकीय उचित मूल्य दुकान में सेल्समैन रोहित कुमार गर्ग की मनमानी के चलते लोग काफी परेशान हैँ। वह अपनी इच्छानुसार दुकान खोलते हैं व जब मन हुआ उसे बंद कर चले जाते हैं। जबकि हाल ही में राज्य शासन से आदेश दिया है कि प्रत्येक माह की ४, ५ व ६ तारीख को अन्न उत्सव मनाया जाये लेकिन सेल्समेैन रोहित गर्ग ने शासकीय आदेश को भी धता बता दिया। उनके द्वारा न ही दुकान खेाली गई और न ही आदिवासी मोहल्ला रतनपुरा में घर-घर जाकर हितग्राहियों केा फिंगर लगाकर खाद्यान्न का वितरण करवाया गया।
लोगों का कहन है वह अपना दिनभर का काम-मजदूरी छोडकर खाद्यान्न लेने दुकान आते हैं लेकिन पूरे दिनभर दुकान खुलने के इंतजार में बैठे रहते हैं बावजूद इसके उन्हें कुछ नहीं मिल पाता है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासकीय उचित मूल्य दुकान द्वारी का खाद्यान्न कहां जाता है जब वह गरीबों को नहीं बांटा जा रह है ऐसे में लोगों ने कहा कि खाद्यान्न की कालाबाजारी भी सेल्समैन द्वारा की जाती है। लोगों ने सेल्समैन की मनमर्जी से परेशान होकर जिला प्रशासन व संबधित विभाग के अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।
Created On :   8 Feb 2025 11:07 AM IST