Panna News: थाना अजयगढ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

थाना अजयगढ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
  • थाना अजयगढ में चैत्र नवरात्रि व ईद त्यौहार को लेकर
  • थाना अजयगढ में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Panna News: थाना अजयगढ में चैत्र नवरात्रि व ईद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक २९ मार्च को आयोजित की गई। बैठक में एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया, तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार, थाना प्रभारी बखत सिंह उपस्थित रहे। बैठक में एसडीओपी श्री भदौरिया ने शांति समिति के सदस्यों से नवराित्र एवं ईद की तैयारियों को लेकर सुझाव दिए। रामनवमीं को लेकर चर्चा हुई कि देवी मंदिरों में साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था तथा मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त लगाई जाये। नगर में पेट्रोलिग बढाने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही महेश्वरी माता मन्दिर में लगे मधुमक्खी के छत्ते के विषय मे चर्चा हुयी तथा उससे बचाव के लिए कम्बल आदि व्यवस्था के बारे में कहा गया। रामनवमी को श्रीराम जन्म उत्सव रामलीला मैदान में मनाया जायगा एवं साथ ही भण्डारे का आयोजन होगा।

रामनवमीं को नगर में शोभायात्रा तथा श्रीराम दरबार की विसर्जन शोभा यात्रा ०7 अपै्रल को निकलेगी जायेगी। अधिकारियों ने कहा कि नवरात्रि एवं ईद का त्यौहार अमन, चैन शॉति एवं भाईचारे के साथ मनायी जाये। तहसीलदारा सुरेन्द्र कुमार अहिरवार ने पेयजल व्यवस्था पर कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था सभी जगह की जायेगी जिसका सर्वे नगर से लेकर क्षेत्रों में चल रहा है। थाना प्रभारी बखत सिह ने भी रामनवमी एवं ईद के त्यौहारों में शॉति बनाये रखने की अपील की। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता, डॉ. सुनील अहिरवार बीएमबो, सीएमओ राजेन्द्र सिंह तथा विद्युत विभाग से भविष्य खरे तथा शॉति समिति के सदस्य गण एंव पत्रकार उपस्थित रहे।

Created On :   31 March 2025 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story