Panna news: राजस्व रिकॉड्र्स शुद्धिकरण पर दें विशेष ध्यान: अपर मुख्य सचिव

राजस्व रिकॉड्र्स शुद्धिकरण पर दें विशेष ध्यान: अपर मुख्य सचिव
  • राजस्व रिकॉड्र्स शुद्धिकरण पर दें विशेष ध्यान: अपर मुख्य सचिव
  • बसों की सघन जांच के निर्देशन

Panna news: अपर मुख्य सचिव गृह एवं संभागीय प्रभारी सचिव एस.एन. मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय सागर में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीजी संजीव शमी, संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा सहित संभाग के समस्त जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, संबंधित संभागीय एवं जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने संपूर्ण बुंदेलखंड में वाटर ऑडिट करके क्षेत्र के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कुल आवश्यकता का आंकलन किया जाए। बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कमी से उबरने के लिए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुएए सिंचाई, उद्योग आदि सभी आवश्यकताओं का आंकलन कर कमिश्नर तथा सभी कलेक्टर्स एक मास्टर प्लान तैयार करें। उन्होंने राजस्व महाभियान के अंतर्गत रिकॉर्ड शुद्धिकरण, अभिलेख दुरुस्ति, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि सभी प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए चलाये जा रहे इस अभियान पर पूरी गंभीरता से कार्य किया जाए।

यह भी पढ़े -अचानक विद्युत चालू होने से ट्रांसफारमर में कार्य कर रहा विद्युतकर्मी आया करण्ट की चपेट में

अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सडकों का रेस्टोरेशन कार्य त्वरित गति से किया जाए। रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण रूप से ठेकेदार की जिम्मेदारी है जिसे अभियान के रूप में किया जाए। आवश्यकता पडने पर सभी कलेक्टर्स इस पर सख्ती से कार्यवाही करें। उन्होंने संभाग के सभी जिलों में बसों की सघन जांच कराए जाने के भी निर्देश दिए। इसके अंतर्गत बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट, आवश्यक परमिट व लाइसेंस, बसोंं की समय सारणी वे समय पर चल रहीं हैं अथवा नहीं टिकट के उचित मूल्य आदि सभी बिंदुओं की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी कलेक्टर्स को नियमित रूप से जेल का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत विस्थापितों को समय से मुआवजा राशि मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अतिरिक्त विस्थापन स्थल पर समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों यह भी सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़े -पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना का वार्षिक खेल दिवस सम्पन्न, विद्यालय में मनाया गया वार्षिक खेल दिवस, बच्चों ने दिखाया दमखम

उन्होंने संभाग के सभी जिलों के एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत चुने गए उत्पादों की भी अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने अवैध शराब बिक्री पर रोक तथा निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार खुले में मांस विक्रय पर सख्ती से कार्यवाही करने तथा उचित स्थान पर मांस विक्रय के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्देशानुसार उपयोग किया जाए। परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं को परेशान न होना पडे इसलिए डीजे आदि भी निर्धारित समय और ध्वनि के अनुसार उपयोग में लिये जाएं। इस संबंध में भी स्पष्ट निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समीक्षा बैठक में पूर्व बैठकों का पालन प्रतिवेदन, जन कल्याण पर्व व अभियान की अद्यतन प्रगति, राजस्व महाअभियान-3 की अद्यतन प्रगति, केन-बेतवा लिंक की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की।

यह भी पढ़े -अघौषित बस स्टाप बना डायमण्ड तिराहा, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा, बस चालक, परिचालक नहीं मान रहे यातायात और परिवहन के निर्देश

Created On :   13 Dec 2024 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story