Panna News: नेपाल में चमके पवई के ऋषि, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हासिल किया गोल्ड

नेपाल में चमके पवई के ऋषि, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हासिल किया गोल्ड
  • नेपाल में चमके पवई के ऋषि
  • अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हासिल किया गोल्ड

Panna News: शहीद भगत सिंह स्पोट्र्स फाउंडेशन के द्वारा आयोजित भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जो नेपाल के पोखरा में स्थित रंगशाला स्टेडियम में 21 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित किया गया। जिसमें पवई के झंडा बाजार निवासी प्रतिष्ठित व्यवसाई रविंद्र अग्रवाल और चांदनी अग्रवाल के पुत्रऋषि अग्रवाल ने बाजी मारते हुए अंडर-19 गु्रप में कबड्डी में स्वर्ण पदक हासिल किया। यह पवई नगर के इतिहास में पहली बार है जब किसी ने देश के बाहर गोल्ड मेडल प्राप्त किया हो। उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे नगर और क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है और लगातार बधाइयां प्रेषित की जा रही हैं।

Created On :   29 March 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story