- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई विधायक ने ली...
Panna News: पवई विधायक ने ली अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक, उपस्थित न होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को दी चेतावनी
- पवई विधायक ने ली अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक
- उपस्थित न होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को दी चेतावनी
Panna News: पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने बुधवार को नगर के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में शाहनगर एवं पवई विकासखंड के अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विधायक ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें निर्धारित समय पर पूरा करने तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित न होने वाले विभागों के अधिकारी-कर्मचारी को चेतावनी दी तथा उनके खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही।
यह भी पढ़े -पशु चिकित्सालय के लिए वर्ष २०१३ में आई आठ लाख से अधिक की राशि, पशुपालन विभाग के सहायक संचालक को जानकारी ही नहीं
इसके अलावा पवई विधायक ने सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को आगामी ०9 दिसंबर को पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम कल्दा में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री विवाह निकाह समारोह को लेकर भी चर्चा की एवं दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में गरीब निर्धन दलित परिवार के लोग अपने-अपने बेटे-बेटियों को विवाह के लिए पंजीयन कराए तथा सरकार की महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी योजना का लाभ लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शामिल होने की भी संभावना है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, शाहनगर एसडीएम श्रुति अग्रवाल, पवई एसडीएम समीक्षा जैन, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश उपाध्याय, थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी, नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, बीपीओ वेद नारायण अवस्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े -चार माह से स्कूल में पानी के लिए परेशान हो रहे है नौनिहाल छात्र-छात्रायें, जल जीवन मिशन से की गई व्यवस्था ठप्प, हैण्डपम्प भी हुआ खराब
Created On :   21 Nov 2024 11:29 AM IST