Panna News: चंडी माता मढिया रैपुरा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पहुंचे पवई विधायक

चंडी माता मढिया रैपुरा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पहुंचे पवई विधायक
  • चंडी माता मढिया रैपुरा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पहुंचे पवई विधायक
  • महिला मडल को वाद्य यंत्र के लिए दिए ११ हजार रूपए

Panna News: रैपुरा मुख्यालय में दिनांक 24 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक डॉ. रजनीश शास्त्री के सानिध्य में चंडी माता मढिया रैपुरा में सुबह ०9 से 11 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अपराह्न ०3 से ०6 बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चंडी माता महिला मंडल रैपुरा के द्वारा कराया जा रहा है। आज दिनांक 29 जनवरी को शाम ०4 बजे के लगभग पवई विधायक प्रहलाद लोधी संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे। उन्होंने चंडी माता मडिया की महिला मंडली को वाद्य यंत्र हेतु 11000 रुपए की नगद राशि एवं उजीर मोहल्ला वाली रास्ता में गेट निर्माण हेतु राशि की घोषणा की। श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है। महिलाओं ने इस कथा में बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता दी।

Created On :   30 Jan 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story