Panna News: पवई विधायक ने सभी से २५ दिसम्बर को खजुराहो पहुंचने की अपील

पवई विधायक ने सभी से २५ दिसम्बर को खजुराहो पहुंचने की अपील
  • भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पवई में
  • पवई विधायक ने सभी से २५ दिसम्बर को खजुराहो पहुंचने की अपील

Panna News: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पवई में रविवार को विधायक प्रहलाद लोधी के मुख्य आतिथ्य में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें केन बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ आगामी 25 दिसंबर को खजुराहो में करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इस परियोजना से बुंदेलखंड सहित पन्ना जिले के सैकड़ों ग्राम पेयजल, सिंचाई जैसी मूलभूत पानी की सुविधा से लाभान्वित होंगे। पवई विधायक श्री लोधी ने अधिक से अधिक संख्या में आमजन एवं कार्यकर्ताओं से खजुराहो पहुंचने की अपील की है साथ ही इस दौरान उन्होंने पवई मंडल की नवनियुक्त अध्यक्ष सुश्री निधि पटेरिया को मंडल अध्यक्ष बनने की बधाई दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष निधि पटैरिया ने कहा कि वह हमेशा निष्पक्ष एवं सभी के सहयोग से पार्टी एवं संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करेगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुष्पेंद्र पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, प्रदीप मिश्रा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Created On :   23 Dec 2024 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story