Panna News: तहसील में जनसुनवाई कार्यक्रम के दयनीय हालात, किसान आमजन परेशान

तहसील में जनसुनवाई कार्यक्रम के दयनीय हालात, किसान आमजन परेशान
  • तहसील में जनसुनवाई कार्यक्रम के दयनीय हालात
  • जनसुनवाई को लेकर तहसीलदार की देखनी मिली उदासीनता
  • नही मिले कार्यालय में

Panna News: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आमजनो की शिकायतें और समस्याओ का शीघ्रता के साथ निराकरण हो इसके लिए जनसुनवाई कार्यक्रम चलाया जाता है। जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर शासन के स्पष्ट निर्देश है कि कार्यालय प्रमुखो को प्रत्येक मंगलवार को अपने कार्यालय में अनिर्वाय रूप से मौजूद होकर सुबह १०:३० बजे से दोपहर ०१ बजे तक लोगी की शिकायतो और समस्याओ को जनसुनवाई में सुनने और उसका यथासंभव त्वरित रूप से निराकरण करने के निर्देश है परंतु पन्ना जिले की रैपुरा तहसील में जिम्मेदारो की उदासीनता और लापरवाहियो की वजह से शासन द्वारा निर्धारित जनसुनवाई कार्यक्रम की स्थिति अधिक दयनीय देखी जा सकती है। जनसुनवाई में अपने आवेदनो शिकायतों और समस्याओ को लेकर तहसील अंतर्गत गांव से पहुंचने वाले किसानो व आमजनो को अपनी समस्या कार्यालय प्रमुख के सामने रखने के लिए ही परेशान होना पडता है अक्सर यह स्थिति देखने को मिलती है कि जनसुनवाई का कार्यक्रम शुरू होने के बाद भी पदस्थ तहसीलदार तहसील कार्यालय नही पहुुंचते और इसके चलते लोग जनसुनवाई में पहुंचे लोगो को अपनी समस्या के समाधान के लिए इधर-उधर भटकर परेशान होना पडता है। आज मंगलवार को तहसील में जनसुनवाई की दयनीय स्थिति देखने को मिली। सुबह ११:३० बजे तहसील पहुंचकर तहसील में देखा गया कि तहसील कार्यालय के बाहर लोग अपने-अपने कामो से आए हुए थे। जनसुनवाई को लेकर जानकारी ली गई तो तहसीलदार कार्यालय में खाली कुर्सी रखी थी पता किया तो यह जानकारी सामने आई कि साहब अभी कार्यालय में नही आए है बंगले में है।

अस्त-व्यस्त मिला जनसुनवाई कक्ष, टेबिल कुर्सियों में जमी धूल

तहसील में जनसुनवाई के लिए कक्ष निर्धारित है परंतु जनसुनवाई कक्ष में जनसुनवाई होती है अथवा नही इस पर सवालिया स्थिति जनसुनवाई कक्ष की देखने को मिली जो कि अस्त-व्यस्त पडा हुआ था। कुर्सियां और टेबिल एक तरफ रखी हुई थी जिनमें जमी धूल इस बात का साफ इशारा कर रही थी बहुत दिनों से कक्ष का उपयोग नही हुआ और जनसनुवाई भी काफी समय से बंद चल रही है।

जनसुनवाई का रजिस्टर भी नही मिला

मंगलवार की जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर इस बात के निर्देश है कि जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओ द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आवेदनो के लिए पृथक से एक जनसुनवाई रजिस्टर तैयार किया गया और इसमें लोगो के आए आवेदनो को दर्ज किया जाये और प्रत्येक आवेदन पर निराकरण की एक व्यवस्थित प्रक्रिया के अंतर्गत कार्यवाही की जाये परंतु तहसील में जनसुनवाई कार्यक्रम के रजिस्टर को लेकर जब कार्यायलीन स्टाफ से जानकारी चाही गई तो स्टाफ द्वारा जनसुनवाई का रजिस्टर ढूंढना शुरू किया गया। दो-तीन कक्षो में स्टाफ द्वारा रजिस्टर की खोजबीन की परंतु आधे घंटे के इंतजार के बाद भी स्टाफ रजिस्टर खोजकर दिखा नही पाया।

सक्रिय है दलाल, लोग परेशान

तहसील कार्यालय में सक्रिय दलाल पहुंचने वाले लोगो से उनके तहसील में काम करवाने के नाम पर अपना अवैध रूप से धंधा चला रहे है। कुछ लोगो द्वारा नाम न उजागर करने की बात पर दलालो की सक्रियता को लेकर बातचीत की। राजस्व अमले के भी कुछ कर्मचारियों द्वारा गोपनीय रखने की बात कहते हुए बताया कि हमारे काम काज को लेकर कुछ लोग दखलंदाजी करते है।

इन्होने रखी अपनी बात

पट्टे में गलत दर्ज नाम में सुधार करवाने के लिए आवेदन लेकर आया हूं परंतु तहसीलदार साहब अभी तक नही आए है काफी देर से बैठा इंतजार कर रह हंू।

कमलेश चौधरी कृषक ग्राम मुर्ता

जमीन के नामांतरण संबंधी कार्य के लिए परिवार के अन्य जनों को लेकर आया हूं। अभी साढ़े ग्यारह बजे गए है। साहब का इंतजार कर रहे हैं।

मेवा लालए किसान ग्राम जामुनढांढ़

Created On :   12 March 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story