- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जाम के झाम से परेशान राहगीर, सड़क...
Panna News: जाम के झाम से परेशान राहगीर, सड़क किनारे खडी होती हैं यात्री बसें, दिन में कई बार लगता है गल्ला मण्डी के सामने जाम
- जाम के झाम से परेशान राहगीर
- सड़क किनारे खडी होती हैं यात्री बसें
- दिन में कई बार लगता है गल्ला मण्डी के सामने जाम
Panna News: शहर के बस स्टैण्ड से बृजपुर-पहाडीखेरा मार्ग की ओर जाने वाली यात्री बसों ने अजयगढ चौराहा से आगे गल्ला मण्डी के सामने मिनी बस स्टैण्ड बना लिया है जो वहां पहुंचकर सवारियों के इंतजार में सडक किनारे अपनी बस को बंद करके खडा कर देते हैं जिससे सडक सकरी होने के कारण व अव्यवस्थित तरीके से हांथ ठेला, ऑटो खडे होने के चलते दिन में कई बार जाम लगता है और इसके जाम से राहगीर परेशान होते हैं जबकि बृजपुर मार्ग की ओर जाने वाली यात्री बसें यदि उप संचालक कृषि कार्यालय के सामने से यात्रियों को चढाने व उतारना शुरू कर दे तो काफी हद तक इस समस्या से निजात मिल सकती है। अभी दो तीन माह पूर्व लगातार हो रही दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से अजयगढ चौराहा से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई थी लेकिन अभी भी हालात जस के तस हैं।
यह भी पढ़े -धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और बाजरा का 2625 रुपये प्रति क्विंटल
इस मार्ग की बिगडी व्यवस्था को सुधारने की कवायद होनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे। नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर के मुख्य बाजार व अन्य मार्गों में लाउड स्पीकर के माध्यम से दुकानों के सामने अपनी-अपनी दुकान का समान बाहर न रखने की चेतावनी भी देती है लेकिन बावजूद व्यापारियों के कानों में जू तक नहीं रेंगती। करीब एक माह पूर्व नपा के द्वारा सख्ती करने पर कटरा बाजार, बडा बाजार में व्यापारियों के द्वारा दुकानों के सामने जो लोहे के टीन, चद्दर आदि लगाकर सडकों तक बेजा कब्जा कर लिया था उसको हटवा दिया गया था तथा सडकें भी चौडी लगने लगी थी लेकिन फिर से स्थिति जस की तस हो गई है।
यह भी पढ़े -जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी बिरसा मुण्डा जयंती, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व
Created On :   13 Nov 2024 12:50 PM GMT