- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- थाली और थैला भेंट कर हरित कुम्भ में...
Panna news: थाली और थैला भेंट कर हरित कुम्भ में निभाई भागीदारी, गुनौर नगर परिषद अध्यक्ष और सर्राफा व्यापारी ने भेंट किए थाली और थैला
- थाली और थैला भेंट कर हरित कुम्भ में निभाई भागीदारी
- गुनौर नगर परिषद अध्यक्ष और सर्राफा व्यापारी ने भेंट किए थाली और थैला
Panna news: प्रयागराज महाकुंभ 2025 को प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छ, स्वस्थ्य एवं हरित कुंभ बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महाकौशल प्रांत द्वारा एक थैला और एक थाली अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, व्यापारी एवं आम नागरिक सभी सहभागी बन रहे हैं। इसी क्रम में गुनौर नगर परिषद की अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह द्वारा 21 थाली और 21 थैला भेंट कर भागीदारी निभाई गई। इसी प्रकार नगर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसाय दिनेश सोनी आरती ज्वेलर्स के द्वारा 51 थाली और 51 थैला भेंट किए गए। पर्यावरण खंड प्रमुख गुनौर विनय गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान को सफल बनाने सभी कार्यकर्ता तन-मन-धन से जुटे हुए हैं जिसमें सभी लोगों से अच्छा सहयोग मिल रहा है।
यह भी पढ़े -शासकीय हाईस्कूल भितरी मुटमुरू में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
Created On :   7 Dec 2024 3:30 PM IST