Panna News: पन्ना का पशु चिकित्सालय डॉक्टर विहीन, परेशान होते हैं पशुपालक

पन्ना का पशु चिकित्सालय डॉक्टर विहीन, परेशान होते हैं पशुपालक
  • पन्ना का पशु चिकित्सालय डॉक्टर विहीन
  • परेशान होते हैं पशुपालक

Panna News: जिले के पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी ने पशुपालकों के लिए बड़ी समस्या पैदा कर दी है। इस समय जिला मुख्यालय पन्ना का पशु चिकित्सालय ही डॉक्टर विहीन है। जिले में पशु चिकित्सक के 34 पद शासन द्वारा स्वीकृत हैं लेकिन पूरे जिले में मात्र ०9 चिकित्सक ही पदस्थ हैं।

पशुपालकों की परेशानी

इस स्थिति में कई पशु चिकित्सालय में ताला लटकता रहता है और पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर यहां-वहां भटकते रहते हैं। जिला चिकित्सालय में लगभग पांच हजार पशुधन आश्रित है लेकिन उनको देखने के लिए केवल दो सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के भरोसे अस्पताल चल रहा है। जबकि यहां पर एक सिविल सर्जन एवं दो डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं।

जनप्रतिनिधियों की उदासीनता भी बडी वजह

जिले में खाली पड़े पशु चिकित्सक के पदों को भरे जाने के लिए कोई गंभीर प्रयास जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं किए जाने के भी आरोप लग रहे हैं। पशु चिकित्सालय पूरे शहरी क्षेत्र और आसपास के गांव के पशुपालकों के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन ऐसी स्थिति में पशुपालकों के सामने बहुत बड़ी समस्या है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को तुरंत कदम उठाने चाहिए। पशुचिकित्सक के पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए और योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना चाहिए। इसके अलावा जिला पशु चिकित्सालय में आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जाना चाहिए जिससे पशुपालकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

इनका कहना है

जिले में पशु चिकित्सकों की भारी कमी है इसकी वजह से विभागीय कामों के क्रियान्वयन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पन्ना जिला पशु चिकित्सालय सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के पशु चिकित्सालय में डॉक्टर के पदों को भरे जाने के लिए लगातार विभागीय स्तर से पत्राचार किया जा रहा है।

डॉ. श्रीमती प्रियंका सिंह, प्रभारी उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग पन्ना

Created On :   1 April 2025 6:46 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story