Panna news: प्रयागराज में सम्मानित हुए पन्ना के साहित्यकार

प्रयागराज में सम्मानित हुए पन्ना के साहित्यकार
  • विगत दिनों इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल में
  • प्रयागराज में सम्मानित हुए पन्ना के साहित्यकार

Panna news: विगत दिनों इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल में अंबिका प्रसाद दिव्य एवं किंजल्क स्मृति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दूरदर्शन प्रयागराज के पूर्व निदेशक श्याम विद्यार्थी ने की। मुख्य अतिथि स्वामी नित्यानंद रहे। इस अवसर पर देश के 25 वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पन्ना से सहभागिता कर रहे सुशील खरे वैभव, सुदीप कुमार श्रीवास्तव दीप, श्रीमती वीणा खरे को शाल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह लोकार्पित पुस्तकों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका जगदीश किंजल्क की संपादक श्रीमती विजयलक्ष्मी मिश्रा, संयोजक अनमोल खरे, रसवंती खरे ने सम्मानित हुए सुशील खरे वैभव, श्रीमती वीणा खरे एवं सुदीप कुमार श्रीवास्तव दीप को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़े -खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह सम्मानित, फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता भरत देसाई ने किया सम्मानित

Created On :   9 Dec 2024 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story