Panna News: पंच दिगम्बर दीक्षार्थियों का जैन समाज पवई द्वारा किया गया स्वागत

पंच दिगम्बर दीक्षार्थियों का जैन समाज पवई द्वारा किया गया स्वागत
  • पंच दिगम्बर दीक्षार्थियों का जैन समाज पवई द्वारा किया गया स्वागत
  • बिनौली जुलूस सम्मान समारोह का आयोजन

Panna News: दिगम्बर जैन समाज पवई द्वारा पंच दिगम्बर दीक्षार्थियों की भव्य अगवानी पवई में करते हुए बिनौली जुलूस सम्मान समारोह का आयोजन 17 फरवरी 2025 को शाम 07 बजे से किया गया। ब्रम्हचारी अक्षत भैया के मार्गदर्शन में दीक्षार्थी अनिल कुमार पिता हुकुमचंद पाटनी उम्र 65 वर्ष गुवाहाटी असम, यशवंत जैन पिता पन्नालाल जैन उम्र 65 वर्ष रामगढ़ राजस्थान, गणेशी लाल जैन पिता मूलचंद जैन उम्र 72 वर्ष गुनौर जिला पन्ना, मयंक जैन पिता सुमेर चन्द्र जैन 32 वर्ष गौंदिया महाराष्ट्र ने परिजन व रिश्ते आदि का त्याग करते हुए आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत लेकर जैनेश्वरी दीक्षा लेने का संकल्प लेकर पूज्य आचार्य गुरुवर 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के चरणों में निवेदन करने एवं दीक्षा लेने हेतु मुंबई महाराष्ट्र की ओर पवई से रवाना हुए। 17 फरवरी 2025 सोमवार को जैन समाज पवई के द्वारा धूमधाम के साथ अगवानी करते हुए बिनौली जुलूस का स्वागत किया गया।

Created On :   19 Feb 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story