Panna News: कल्दा में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह-निकाह का आयोजन ९ दिसम्बर

कल्दा में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह-निकाह का आयोजन ९ दिसम्बर
  • कल्दा में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह-निकाह का आयोजन ९ दिसम्बर

Panna News: पवई जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश उपाध्याय द्वारा जानकारी दी गई कि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी ०9 दिसंबर को पवई जनपद पंचायत के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कल्दा में जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार एवं पवई विधायक प्रहलाद लोधी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह-निकाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सामूहिक विवाह-निकाह में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। आवेदन ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत में जमा किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत ने आंगनबाडी भवन को दिये किराये पर, रैपुरा के ग्राम पंचायत मलघन के तुल्ला गांव का मामला

विवाह निकाह योजना में 18 वर्ष लडक़ी एवं 21 वर्ष उम्र के लडक़े पात्र होगे। बीते वर्ष इसका आयोजन ग्राम पंचायत बनौली स्थित कंकाली माता मंदिर कुआंताल में हुआ था। जहां लगभग 186 विवाह विकास संपन्न हुए थे। इस बार अधिक से अधिक संख्या में विवाह निकाह संपन्न कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके प्रचार-प्रसार एवं कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। पंचायतों में दीवार लेखन आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि इस योजना के तहत गरीब जरूरतमंद, तलाकशुदा विधवा एवं निराश्रित परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत 49 हजार की सहायता राशि दी जाती है।

यह भी पढ़े -कचरा की दुर्गध व मृत पशुओं की बदबू से वन चौकी में रहने को तैयार नहीं वन कर्मी, आठ लाख रूपए की लागत से निर्मित की गई बिल्डिंग हो रही है जर्जर

Created On :   10 Nov 2024 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story