Panna News: कराते बेल्टी परीक्षा एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

कराते बेल्टी परीक्षा एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन
  • आरोग्य कला कराते एण्ड फिटनेस एकेडमी देवेन्द्रनगर
  • कराते बेल्टी परीक्षा एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

Panna News: आरोग्य कला कराते एण्ड फिटनेस एकेडमी देवेन्द्रनगर द्वारा आयोजित कराते परीखा एवं कराटे डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन चिल्ड्रन पार्क सामुदायिक भवन देवेन्द्रनगर में किया गया। इस परीक्षा में यलो बेल्ट राधिका मिश्रा, अंशिका निगम, आरोही निगम, स्नेहा सोनी, आयुषी कुशवाहा, देवेश मिश्रा, रौनक कुशवाहा, शुभम साहू, शैली साहू, ओरेंज बेल्ट रोहिणी सिंह, मयूरी कुशवाहा, निकिता सिंह, ग्रीन बेल्ट मोहम्मद रिहान, ब्राउन बेल्ट सबा बेगम, निशा सोनी, मोहम्मद रिहान, ब्लैक बेल्ट वरदान सिंह, आयुष जैन, मान्या जैन, हर्षित सोनी शामिल रहे।

सभी बेल्ट परीक्षाओं में 16 बच्चों में सम्मिलित परीक्षा को उत्तीर्ण किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी एस.पी. सिंह बघेल पन्ना कराते संघ के अध्यक्ष ललित गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शिवांगी गुप्ता एवं पूर्व प्राचार्य राम लखन शुक्ला, सदस्य ओमकार तोमर, कराते संघ अध्यक्ष सरस्वती स्कूल के आचार्य सीमेंद्र नामदेव, मुख्य प्रशिक्षक संसाई विजय सिंह, ब्लैक बेल्ट 4 डान वरिष्ठ प्रशिक्षक संसाई कमल लखेरा, ब्लैक बेल्ट 3 डान वरिष्ठ प्रशिक्षक संसाई मोहम्मद सफी ब्लैक बेल्ट 2 डान संतोष विश्वकर्मा, व्यवस्थापक गणेश विश्वकर्मा, कराते प्रशिक्षक रुचि सिंह, पूनम वर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, सिद्धांत सिंह, शिवांक तिवारी, तनिष बानो एवं कराटे खिलाडियों के अभिभावक एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। इस समारोह ने न केवल बच्चों के शारीरिक विकास को बढ़ावा दिया बल्कि उन्हें आत्मविश्वास बढाने और मानसिक दृढ़ता में भी योगदान दिया। आयोजकों ने आशा व्यक्त कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेंगे।

Created On :   3 Jan 2025 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story