- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डेढ साल में नहीं बन पाया गहलोतपुरवा...
Panna news: डेढ साल में नहीं बन पाया गहलोतपुरवा का एक किलोमीटर का मार्ग, ठेकेदार की लापरवाही के चलते गिट्टी में गिर रहे हैं लोग
- डेढ साल में नहीं बन पाया गहलोतपुरवा का एक किलोमीटर का मार्ग
- ठेकेदार की लापरवाही के चलते गिट्टी में गिर रहे हैं लोग
Panna news: अजयगढ मुख्य मार्ग से गहलोतपुरवा तक एक किलोमीटर का मार्ग डेढ साल में बनकर तैयार नहीं हो पाया है। प्रदेश शासन के खनिज मंत्री रहते हुए बृजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा पूरे अजयगढ क्षेत्र में ऐसे में बहुत सारे उन ग्रामों तक सडकें स्वीकृत कराईं थीं जहां तक पहुंच मार्ग नहीं थे। ९६ लाख रूपए की लागत से बनने वाले इस मार्ग का शिलान्यास तत्कालीन खनिज मंत्री व वर्तमान पन्ना विधायक द्वारा ०२ जून २०२३ को किया था। सडक की खुदाई करने व गुणवत्ताहीन पुलियों का निर्माण करने के बाद ठेकेदार गायब हो गये। स्थानीय लोगों की शिकायतें सामने आने के बाद इस समाचार पत्र के द्वारा प्रमुखता से इस मार्ग में हो रही अनियमित्ताओं को उजागर करने के बाद कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के द्वारा अधीनस्थ अमले के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया था और यह पाया था कि जो पुलिया निर्माण की गई है वह गुणवत्ताहीन व स्टीमेट के आधार पर नहीं बनाई है।
यह भी पढ़े -रात मेंं घर में सो रहा था परिवार, घर के पीछे से चढ़कर घुसे चोरो ने चुराये सोने-चाँदी के जेवरात
जिसे अपनी उपस्थिति में तुडवाकर पहुन: बनवाये जाने के निर्देश ठेकेदार को दिए थे। तत्कालीन कार्यपालन यंत्री द्वारा ठेकेदार को जहां नोटिस जारी किया था वहीं इनके विरूद्ध वरिष्ठ कार्यालय को पत्राचार भी किया था। इन सबके बावजूद अभी तक यह मार्ग नहीं बन पाया है। ग्रामवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पूरे सडक मार्ग में हल्की-फुल्की गिट्टी डाल दी है और उसमें बगैर पानी के सूखा रोलर चलाया जा रहा है। पूरे डेढ साल से गांव के लोग परेशान हैं। दोपहिया वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इतना अधिक समय निकल जाने के बाद भी अभी तक सडक नहीं बन पाई है। स्थानीय ग्रामवासियों ने जिले के लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री से मांग की है कि ग्राम के वांशिदों व राहगीरों को हो रही परेशानी के निराकरण के लिए शीघ्र कार्यवाही करें ताकि इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके।
यह भी पढ़े -मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन हेतु कार्यकर्ताओं से की गई रायशुमारी
इनका कहना है
मैं शनिवार को इस मार्ग के निरीक्षण में गया था, बरसात के समय काम बंद हो गया था। रोलर चलते पाया गया मेरे द्वारा मुख्य अभियंता सागर को ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किये जाने हेतु प्रस्ताव भी भेजा गया है। मैंने भी ठेकेदार से इस सडक को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। दिसम्बर माह के अंत तक बिलाई इत्यादि का कार्य करा लिया जायेगा व २६ जनवरी तक डामरीकरण कर दिया जायेगा।
जे.पी. सोनकर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना
यह भी पढ़े -सप्ताह में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला नसबंदी के लिए दो दिन लगेगा शिविर
Created On :   11 Dec 2024 1:40 PM IST