- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से...
Panna News: श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से होती है मोक्ष की प्राप्ति: महेन्द्र दत्त शास्त्री
- श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से होती है मोक्ष की प्राप्ति: महेन्द्र दत्त शास्त्री
Panna News: कस्बे में खारे कुंआ स्थित शिव मंन्दिर परिसर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रीमद्भागवत कथा में महेन्द्र दत्त शास्त्री ने बताया कि इस कलियुग में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मोक्ष की प्राप्त होती है। भागवत कथा के सुनने और सुनाने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से ही गोकर्ण के भाई प्रेतात्मा धुंधकारी को प्रेत यौनि से मुक्ति मिली थी। पितृ व प्रेतों की मुक्ति का भागवत ही सशक्त माध्यम है। प्राणी मात्र के प्रति प्रेम, करुणा, दया व मैत्री भाव रखने से परमात्मा शीघ्र प्रसन्न होते हैं। भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री राम ने भी यह मनुष्य की देह प्राप्त कर मानव का क्या कर्तव्य है बताया है हम सभी को परिवार के प्रति समाज के प्रति और अपने देश के प्रति पूरी लगन और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये जीवन निर्वहन करना चाहिये हर पल भागवत भक्ति और भगवान पर समर्पण का भाव रखना चाहिये। भगवान की लीला अपरंपार है। वह अपनी लीलाओं के माध्यम से मनुष्य व देवताओं के धर्मानुसार आचरण करने के लिए समय पर प्रेरित करते हैं।
यह भी पढ़े -श्री रामजानकी मंदिर में महिलाओं ने की कार्तिक मास पूर्ण आहूति का पूजन
Created On :   15 Nov 2024 3:28 PM IST