- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना जिले के ६३ जन शिक्षा...
Panna News: पन्ना जिले के ६३ जन शिक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई ओलम्पियाड परीक्षा, कक्षा २ से लेकर ८वीं तक २४८८४ विद्यार्थी हुए शामिल
![पन्ना जिले के ६३ जन शिक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई ओलम्पियाड परीक्षा, कक्षा २ से लेकर ८वीं तक २४८८४ विद्यार्थी हुए शामिल पन्ना जिले के ६३ जन शिक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई ओलम्पियाड परीक्षा, कक्षा २ से लेकर ८वीं तक २४८८४ विद्यार्थी हुए शामिल](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2024/12/25/1388948-whatsapp-image-2024-12-24-at-203223.webp)
- पन्ना जिले के ६३ जन शिक्षा केन्द्रों में आयोजित हुई ओलम्पियाड परीक्षा
- कक्षा २ से लेकर ८वीं तक २४८८४ विद्यार्थी हुए शामिल
Panna News: राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बच्चों की शैक्षणिक योग्यता को परखने के उद्देश्य से आयोजित ओलम्पियाड परीक्षा पन्ना जिले ६३ जन शिक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से आज आयोजित की गई। ओलम्पियाड परीक्षा में कक्षा ०२ से लेकर ०८ तक के कुल २९८३२ पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से २४८८४ छात्र-छात्रायें अपने क्षेत्र स्थित जन शिक्षा केन्द्र विद्यालय मेें बनाये गए परीक्षा केन्द्रो में सम्मलित हुए। परीक्षा के लिए तीन समूहों कक्षा २ एवं ३ के विद्यार्थी, कक्षा ४ व ५ के विद्यार्थी, कक्षा ५ व ६ एवं ७ के विद्यार्थियों के लिए पृथक-पृथक प्रश्न पत्र निर्धारित किए गए थे जिसमेें हिन्दी, गणित, अंग्रेजी व पर्यावरण के विषयो को शामिल किया गया था। विद्यार्थियों को परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ प्रश्न के सही विकल्प को उत्तर के रूप में दर्ज करने के लिए ओमएमआर सीट प्रदान की गई थी जिस पर परीक्षा अवधि के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अपने उत्तर दर्ज किए गए। जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक अजय गुप्ता ने बताया कि समूह कक्षा २,३ में दर्ज ८५०७ विद्यार्थियों में से ६४९० विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए तथा २०१७ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा ४,५ समूह के लिए ओलम्पियाड परीक्षा में दर्ज ८७३८ उपस्थित तथा १२७४ अनुपस्थित रहे। कक्षा ६से ८ समूह के लिए आयोजित परीक्षा में कुल दर्ज १२४८७ विद्यार्थियों में से १०९३० विद्यार्थी उपस्थित तथा १५५७ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा में ८३.६९ फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल
ओलम्पियाड परीक्षा जिले के सभी ६३ जन शिक्षा केन्द्रो को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था इन ६३ जन शिक्षा केन्द्रो में जिले के सरकारी प्राइमरी, मिडिल १६०० स्कूलो के कुल २९७३२ विद्यार्थियो का नामांकन परीक्षा के लिए किया गया था जिसमें से २४८८४ विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र परीक्षा में शामिल हुए। जबकि कुल ४८४८ विद्यार्थी अनुपस्थित हुए। परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिती ८३.६९ प्रतिशत दर्ज की गई।
परीक्षार्थी विद्यार्थियों को मिला भोजन
ओलम्पियाड परीक्षा को लेकर बनाये गए सभी ६३ जन शिक्षा केन्द्रों में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें व प्रबंध किए गए थे। जिले के डीपीसी अजय गुप्ता सहित जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों जनपद शिक्षा केन्द्रो के बीआरसी तथा अन्य अधिकारियों के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा परीक्षा की व्यवस्थाओं की निगरानी की गई। परीक्षा केन्द्र पर पहुुंचकर आकस्मिक रूप से निरीक्षण भी किया गया। परीक्षा में सम्मलित विद्यार्थियों के लिए नाश्ता और भोजन के प्रबंध किए गए थे।
Created On :   25 Dec 2024 3:52 PM IST