Panna News: विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
  • विश्व एड्स दिवस पर नर्सिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने
  • निकाली जागरूकता रैली

Panna News: वैष्णव माता शिक्षा समिति द्वारा संचालित वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस ०१ दिसम्बर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली को सीएमएचओ डॉ. एस.के. त्रिपाठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। विभिन्न स्वास्थ्य कर्मचारी, एड्स विभाग के कर्मचारी व नर्सिंग ऑफिसर शामिल रहे। इस रैली का मुख्य उद्देश्य एचआईव्ही, एसटीआई की रोकथाम हेतु जन समुदाय को जागरूक किया गया व रेड रिबन लगाकर एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़े -ठोकर लगने से कार में आगे फंसा पावर बीडर ट्रैक्टर, चालक घायल

कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को एड्स जागरूकता की शपथ दिलाई गई। जागरूकता अभियान के तहत बताया गया कि मैदानी स्तर पर जाकर लोगों को आईसीटीसी की जांच कराने एवं सुरक्षा साधनों के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस रैली में नर्सिंग महाविद्यालय की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना अहिरवार, शिभा सिंह सोलंकी, साधना साहू, कविता मालवीय, अमृता शर्मा सहित कई छात्र-छात्रायें शामिल रहे।

यह भी पढ़े -स्टॉप डैम के बगल से कटाव के कारण खाली पड़ा भराव क्षेत्र, सैकड़ों एकड़ भूमि में गेहूं की उपज होगी प्रभावित

Created On :   2 Dec 2024 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story