- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक के...
Panna news: मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक के ऊपर अभी तक नहीं हुई कार्यवाही
- जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र
- मारपीट करने वाले पुलिस आरक्षक के ऊपर अभी तक नहीं हुई कार्यवाही
Panna news: जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक निश्चल सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम नैकाइंन निवासी सुरेन्द्र उर्फ रज्जू लोध पिता स्वर्गीय चंद्रपाल लोध के साथ मारपीट किये जाने के आरोप लगाते हुए थाना धरमपुर सहित कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मारपीट से पीडित युवक कार्यवाही के लिए शासकीय कार्यालयों के चक्कर काटने के लिए मजबूर है।
यह भी पढ़े -भगवान श्रीराम-सीता विवाहोत्सव, नगर में बैण्ड-बाजे के साथ विमान में निकाली गई बारात
सुरेन्द्र उर्फ रज्जू लोधी ने बताया कि १८ नवम्बर की रात्रि १० बजे के आसपास शराब पीकर लालाराम पिता बुद्ध निवासी नैकाईंन उसकी भाभी को गालियां दे रहा था। जिसके लिए मना किया गया तब उसके द्वारा डायल १०० को काल किया गया तो लालाराम मौके से भाग गया। दूसरे दिन शाम के समय थाना से पुलिस आई और पुलिस आरक्षक निश्चिल सिंह ने कहा कि लालाराम को पकडकर लाओ तो मेरे द्वारा कहा गया कि मैं कैसे पकडकर ला सकता हूं तो इतनी बात सुनकर ही पुलिस आरक्षक ने गाली-गलौंच करते हुए सिर पर डण्डे से जोरदार प्रहार कर दिया। डण्डे के प्रहार से सिर में दो इंच चौडा व एक इंच गहरा घाव हो गया।
यह भी पढ़े -शासकीय हाईस्कूल भितरी मुटमुरू में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
Created On :   7 Dec 2024 6:04 PM IST