Panna News: स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ, मनाया गया प्रवेशोत्सव

स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ, मनाया गया प्रवेशोत्सव
  • स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ
  • मनाया गया प्रवेशोत्सव

Panna News: एक अप्रैल से स्कूल शिक्षा विभाग का नया सत्र २०२५-२६ प्रारंभ हो गया है। इसी कडी में पवई विकासखण्ड के समस्त १३ जन शिक्षा केन्द्रों के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में स्कूल चलें हम अभियान के तहत नया सत्र प्रारंभ करते हुए प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसमें विकासखंड स्तरीय दल द्वारा प्राथमिक शाला हिनौता में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा पुस्तकें वितरित की गई तथा सामाजिक चेतना केंद्र का भी निरीक्षण किया गया व नये असाक्षरों का सर्वे करने के निर्देश दिए गये। जिसमें मुख्य रूप से रामभुवन बागरी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, राजेश पटेल विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, रघुवीर तिवारी बीएसी, रमेश प्रजापति विकासखंड सह समन्वयक साक्षरता, ब्रजेश अर्गल सीएसी, मुकेश पाठक सह समन्वयक, प्रीतम शरण सिंह यादव एवं विद्यालय स्टाफ शिव सागर कुंवर, श्रीमती अर्चना सिंह एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

इसके साथ ही पवई नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के पश्चात पालकों एवं छात्राओं की उपस्थिति में प्रतिभाशाली छात्राओं जिन्होंने सर्वाधिक अंक पिछली परीक्षा में प्राप्त किया को प्रोत्साहन एवं राज्य तथा संभाग स्तर पर खेलकूद में चयनित छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मधु गुलाब सोनी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जमुना खटीक, अजीत बढौलिया, श्रीमती देवी खटीक, श्रीमती मीना सोनी के साथ संस्था के प्राचार्य हरिशंकर खटीक, मनोज पटेल गोपाल कृष्ण सेठिया, श्रीमती नीतू सैनी, अजीत कुमार पाठक, ठाकुर दास गर्ग और समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वही सीएम राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर माला पहनकर निशुल्क पाठ्य पुस्तक भी वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण नगायच, वरिष्ठ शिक्षक सुख सागर कुंवर, सुदीप त्रिपाठी सहित विद्यार्थी अभिभावक एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Created On :   2 April 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story