Panna News: नपा के नोटिस मिलते ही स्वयं ही हटा रहे हैं अतिक्रमण, तीन दिन से लगातार अपने-अपने घरों में लगाये मजदूर

नपा के नोटिस मिलते ही स्वयं ही हटा रहे हैं अतिक्रमण, तीन दिन से लगातार अपने-अपने घरों में लगाये मजदूर
  • नपा के नोटिस मिलते ही स्वयं ही हटा रहे हैं अतिक्रमण
  • तीन दिन से लगातार अपने-अपने घरों में लगाये मजदूर

Panna News: शहर के अजयगढ चौराहा से लेकर कृषि विभाग के कार्यालय तक सडक के दोनों की तरफ नाप राजस्व व नगर पालिका के द्वारा करने के बाद ३८ लोगों का अतिक्रमण करना पाये जाने संबधी नोटिस दिए गए हैं। जैसे ही लोगों को नोटिस मिले वैसे ही अधिकांश ने अपना बेजा कब्जा मजदूरों को लगाकर गिराना शुरू कर दिया है। नगर पालिका परिषद ने जिन ३८ लोगों को १८ सितम्बर को नोटिस जारी किये हैं उसमें उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश राजपत्र दिनांक २६ अप्रैल २०२३ की पन्ना विकास योजना अंतर्गत अजयगढ चौराहा से नवनर्मित पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में प्रस्तावित की गई मार्ग की चौडाई के भाग में निकाय द्वारा चिन्हित किये गए अतिक्रमित भाग पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किया गया है। सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अतिक्रमित पक्का निर्माण सात दिवस के अंदर हटाने की कार्यवाही की जावेगी। नोटिस के बाद सडक के दोनों तरफ तोडाफोडी चल रही है।

यह भी पढ़े -हत्या के मामले में दो को आजीवन कारावास, एक को तीन वर्ष की सजा

अभी एक माह पूर्व अजयगढ चौराहे का भी अतिक्रमण प्रशासन ने जेसीबी से हटाया था। उस कार्यवाही से दहशत है कि यदि मशीन चल गई तो पूरा मकान हिल जायेगा। इसी के चलते लोगों द्वारा अतिक्रमण स्वत: हटाया जा रहा है। यही हाल इंद्रपुरी कालोनी व कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग का है जहां पर बरसों से गुमटी रखकर अपना-अपना व्यवसाय करने वाले सडक किनारे से हटाकर अनयंत्र ले जा रहे हैं। शहर में नगर पालिका का वाहन लगातार लाउड स्पीकर के माध्यम से चेतावनी देने का काम कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पूर्व पन्ना-सतना राष्ट्रीय राजमार्ग के डायमण्ड चौराहे से सेवानिवृत्त सीएमओ प्रमोद पाठक की पत्नि श्रीमती सुमन पाठक व अनुजवधु कल्पना पाठक जिन्होंने उक्त भूमि को वर्ष २००८ में विक्रय पत्र के माध्यम से खरीदा था लेकिन शासकीय अभिलेख में मध्य प्रदेश शासन दर्ज होने के चलते उनका भी अतिक्रमण हटाया गया था। जहां पर सौंदर्यीकरण की कवायद भी प्रशासानिक स्तर पर शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द वहां पर काम भी शुरू हो जायेगा।

यह भी पढ़े -आबकारी पुलिस ने तीन सौ पाव शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Created On :   21 Sept 2024 9:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story