Panna News: देवेन्द्रनगर में नलजल योजना बनीं लोगों के लिए सिरदर्द, सड़कों की खुदाई से र्दुघटनाओं का बढा खतरा

देवेन्द्रनगर में नलजल योजना बनीं लोगों के लिए सिरदर्द, सड़कों की खुदाई से र्दुघटनाओं का बढा खतरा
  • देवेन्द्रनगर में नलजल योजना बनीं लोगों के लिए सिरदर्द
  • सडकों की खुदाई से र्दुघटनाओं का बढा खतरा

Panna News: जिले के देवेंद्रनगर में नलजल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा किए गए कार्यों ने स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। ठेकेदार ने एक साथ पूरे इलाके की सडक़ों को खोदकर, गिट्टी और मटेरियल डाल दिया लेकिन पाइपलाइन डालने और शेष कार्यों में कोई प्रगति नहीं हुई है। सडक़ें महीनों से अधूरी पड़ी हैं जिससे वहां से गुजरने वालों के लिए परेशानी बढ़ गई है। दोपहिया वाहन चालक, स्कूली बच्चे, महिलाएं और आम लोग रोजाना गिरते और जाम में फंसे रहते हैं। यह स्थिति और भी गंभीर हो गई जब हाल ही में अग्रसेन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर शिरीष अग्रवाल का एक्सीडेंट हुआ और उनका पैर टूट गया। इसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। इसकी जिम्मेदारी ठेकेदारों की है कि वह एक व्यवस्थित तरीके से काम करें और सडक़ की खुदाई, पाइपलाइन डालने और फिर सडक़ों को सही स्थिति में वापस लाने का काम सुनिश्चित करें। नगरवासियों का कहना है कि ठेकेदारों को उनके काम की गुणवत्ता और समय सीमा पर ध्यान देना चाहिए जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके और इलाके की समस्याओं का समाधान हो सके। यह स्थिति नगर प्रशासन के लिए चेतावनी है कि यदि जल्द ही इस मामले पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह जनता के बीच और अधिक असंतोष का कारण बनेगा।

सोसायटी रोड और कोतवाली रोड पर एक महीने में खुदाई का काम चल रहा है लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है। इससे सडक में लोहे की छडें बाहर निकलीं हुईं हैं। जिससे र्दुघटनाओं का खतरा बढ रहा है रात के समय लोग गिर रहे हैं और इस पर शीघ्र सुधार कार्य की आवश्यकता है।

शारदा राय, जिलाध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस

पूरी सडक खुदी पडी है और सडक में डाली गई गिट्टी और पत्थर यातायात को बाधित कर रहे हैं। इससे लोगों को अपने घरों से वाहन निकालने में परेशानी हो रही है। चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो गई है।

सोनू अग्रवाल, स्थानीय निवासी

ठेकेदार ने सडक में सामग्री डाल दी है जिससे प्रतिदिन आने-जाने में मुश्किलें बढ रहीं हैं। इस स्थिति में लोगों का आवागमन बुरी तरह बाधित हो रहा है। सडक की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा।

कमलेश जैन, स्थानीय निवासी

ठेकेदार के काम में देरी और सडक़ के निर्माण की स्थिति खराब हो गई है। इससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है और लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। प्रशासन को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए।

कमलेश तिवारी

नलजल योजना जनता के लिए फायदेमंद है लेकिन उसका विकास कार्य उतना ही जनता के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है योजना अच्छी है लेकिन ठेकेदार द्वारा सही समय पर कार्य न होने के कारण यह योजना सिरदर्द बनी हुई है। सीसी रोड के बीच से ही खुदाई हो जाने और समय पर कार्य न होने के कारण आये दिन दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है। विगत 20 दिन पूर्व एक वृद्ध महिला सडक में निकली हुई नुकीली छड में फंसकर गिर गई थी। इसी प्रकार के हादसे प्रतिदिन हो रहे हैं।

अतुल परमार

विगत एक माह से सोसायटी रोड एवं थाना रोड में आरसीसी रोड को पाईप लाईन डालने हेतु बीच से खोदा गया है लेकिन एक माह व्यतीत हो जाने के बाद भी कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है। वाहनों के निकालने से गिट्टी उचटकर लगती है। जिससे आये दिन लोगों के घायल होने का खतरा बना रहता है।

श्रीमती चांदनी राय, निवासी सोसायटी रोड देवेन्द्रनगर

Created On :   17 Feb 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story