Panna News: नारी शिखर सम्मेलन में डॉ. आकांक्षा शर्मा हुईं सम्मानित

नारी शिखर सम्मेलन में डॉ. आकांक्षा शर्मा हुईं सम्मानित
  • गत दिवस इन्दौर में नारी सशक्तिकरण शिखर सम्मेलन
  • नारी शिखर सम्मेलन में डॉ. आकांक्षा शर्मा हुईं सम्मानित

Panna News: गत दिवस इन्दौर में नारी सशक्तिकरण शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां पर सलेहा निवासी डॉ. आकांक्षा शर्मा को स्वर्ण पदक देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉ. शर्मा द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ द्वारा इंदौर में आयोजित किया गया। डॉ. आकांक्षा शर्मा वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय पन्ना में ओरल और मैक्सिलोफेशियल ट्रॉमा सर्जन पद पर पदस्थ हैं। मैक्सिलोफेशियल सर्जरी में स्वर्ण पदक विशेष तौर से प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में सहभागी नारी सशक्तिकरण शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की पहली सर्जन थी।

यह भी पढ़े -उल्टी-दस्त से मासूम भाई-बहिन की मौत, पिता बीमार, पवई विकासखण्ड के हीरापुर गांव में दहशत, मेडिकल टीम ने शुरू की मरीजों की जांच

इन्होंने मैक्सिलोफेशियल सर्जरी पर बहुभाषी भाषाओं में तीन किताबें प्रकाशित की जिसके लिए डीएमई एमपी ने पुरुस्कार दिया गया था। वह पन्ना जिले के प्रथम मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉक्टर है। वह सलेहा निवासी पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा व ममता शर्मा की बेटी हैं। इनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़े -केस में राजीनामा करने से इंकार करने पर पति ने की मारपीट

Created On :   1 Oct 2024 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story